लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में क्या शाहरुख खान ने थूका?
लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार उसी दिन शाम को किया गया। अंतिम संस्कार में पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गज भी उपस्थित थे। शाहरुख खान भी लता जी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए गए थे। उन्होंने लता जी के पैर छुए और दुआ पढ़ी।
इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कहा जा रहा है कि शाहरुख ने दुआ पढ़ने के बाद मास्क उतारा और थूका। बीजेपी नेता अरुण यादव ने भी यही सवाल किया है।
सबसे बड़ी बात तो शाहरुख ऐसा क्यों करेंगे? वे भी सबके सामने जहां कैमरे लगे हैं और हजारों लोग खड़े हैं। दरअसल शाहरुख ने फातेहा पढ़ा और मास्क हटा कर दुआ फूंकी। सोशल मीडिया पर कुछ लोग दुआ फूंकने को थूकना करार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग बिना सोचे-समझे यह बात शेयर कर रहे हैं।
दूसरी तरफ लताजी के पार्थिव शरीर के सामने शाहरुख के दुआ पढ़ते हुए फोटो खूब पसंद किया जा रहा है। पास में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी हाथ जोड़े खड़े नजर आ रही हैं।