शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dilip kumar inspired lata mangeshkar to study urdu
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (13:28 IST)

दिलीप कुमार की इस टिप्पणी की वजह से लता मंगेशकर ने सीखी थी उर्दू

दिलीप कुमार की इस टिप्पणी की वजह से लता मंगेशकर ने सीखी थी उर्दू - dilip kumar inspired lata mangeshkar to study urdu
स्वर कोकिला लता मंगेशकर 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें याद कर रहा है और श्रद्धांजलि दे रहा है। सोशल मीडिया पर भी लता जी से जुड़े पुराने किस्से खूब वायरल हो रहे हैं।

 
ऐसा ही एक किस्सा है जब लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार की सलाह पर उर्दू सीखी थी। साल 1947 में जब लता मंगेश्कर पहली बार दिलीप कुमार से मिली थी तब उन्होंने ने लता के उर्दू उच्चारण को लेकर संदेह जताया। इसके बाद दिलीप कुमार की एक टिप्पणी ने लता को उर्दू सीखने के लिए एक मौलाना से पढ़ने को प्रेरित किया।
 
संगीतकार अनिल बिस्वास ने एक लोकल ट्रेन में लता मंगेशकर को दिलीप कुमार से मिलवाया था। इस मुलाकात को याद करते हुए लता जी ने कहा था कि बिस्वास ने उन्हें दिलीप कुमार से यह कहते हुए मिलवाया, 'यह लता है, बहुत अच्छा गाती हैं।' इस पर दिलीप कुमार ने जवाब दिया, 'अच्छा, कहां की है?' और बिस्वास ने उनका पूरा नाम लता मंगेशकर बताया। 
 
दिलीप कुमार की वो टिप्पणी, जब उन्हें पता चला कि मैं एक मराठी हूं, वह कुछ ऐसी है जिसे मैं संजोती हूं और इसने मुझे हिन्दी और उर्दू भाषा में पूर्णता की तलाश को प्रेरित किया, क्योंकि मैं इसमें कमजोर थी। उन्होंने बेहद सच कहा कि जो गायक उर्दू भाषा से परिचित नहीं थे, वे उर्दू के शब्दों के उच्चारण में हमेशा फंस जाते हैं और इससे श्रोताओं का मजा खराब हो जाता है।
 
लता मंगेशकर ने कहा था कि इससे शुरुआत में तो उन्हें अफसोस हुआ। उन्होंने कहा, 'तब, मैंने टिप्पणी पर विचार किया और मुझे एहसास हुआ कि वह सही थे और उन्होंने इसे मेरे उच्चारण में सुधार करने के इरादे से कहा था।' लता मंगेशकर ने कहा कि वह घर गईं और एक पारिवारिक मित्र को बुलाया और तत्काल उर्दू सीखने की इच्छा जताई और फिर एक विद्वान मौलाना से उर्दू सीखना शुरू किया।
 
बता दें कि दिलीप कुमार लता मंगेशकर को अपनी बहन मानते थे। दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता था। लेकिन खास रिश्ता होने के बाद भी लता मंगेशकर और दिलीप कुमार के बीच अनबन हो गई। अपने मतभेद की वजह से दोनों ने 13 साल तक बात नहीं की थी। 
ये भी पढ़ें
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में क्या शाहरुख खान ने थूका?