शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lata mangeshkar last video viral on social media
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (10:53 IST)

लता मंगेशकर ने आखिरी बार शेयर किया था यह वीडियो, पिता के लिए कही थी यह बात

लता मंगेशकर ने आखिरी बार शेयर किया था यह वीडियो, पिता के लिए कही थी यह बात - lata mangeshkar last video viral on social media
स्वर कोकिला लता मंगेशकर 6 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह गईं। लता जी के जाने से पूरे देश में शोक की लहर छा गई है। हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है। 92 साल की उम्र में भी लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं।

 
लता जी अक्सर फैंस के साथ पुरानी यादें और किस्से साझा करती रहती थीं। लता मंगेशकर ने आखिरी बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह अपने पिता को याद करके इमोशनल होती नजर आ रही हैं।
 
लता मंगेशकर वीडियो में कहती हैं, मेरे पूज्य पिताजी इतनी बड़ी दुनिया में हमें अकेला छोड़कर चले गए। लेकिन मैंने हमेशा उन्हें अपने पास ही पाया है। कई बार मुझे ऐसा लगा कि वो मेरे पास बैठे हैं, मुझे गाना सिखा रहे हैं। अगर मुझे किसी बात का डर लगता था तो मुझे लगता था कि वो मेरे सिर पर हाथ रखकर कह रहे हैं कि डरो मत बेटा, मैं हूं. इसी तरह हमारे पचास वर्ष गुजरे हैं।
 
वह कहती हैं, अगर वो मेरे पास नहीं होते तो सोचिए मुझ जैसी बहुत ही छोटी सी गायिका क्या उसे इतनी शौहरत, इज्जत मिलती? मुझे नहीं लगता। ये उनका आशीर्वाद है जो मुझे इतना नाम मिला है।
 
बता दें कि लता मंगेशकर अपने पिता के बेहद करीब थीं। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर का 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। लता जी ने 13 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।
 
लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें इस अस्पताल में भर्ती किया गया था। लता जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया। 
 
ये भी पढ़ें
बचपन की तस्वीर शेयर कर आशा भोसले ने बड़ी बहन लता मंगेशकर को किया याद, बोलीं- क्या दिन थे...