गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood saved the life of a man in punjab after road accident
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (10:59 IST)

सोनू सूद फिर बने 'मसीहा', दुर्घटना में घायल युवक की बचाई जान

सोनू सूद फिर बने 'मसीहा', दुर्घटना में घायल युवक की बचाई जान | sonu sood saved the life of a man in punjab after road accident
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में लोगों की दिल खोलकर मदद की। सोनू सूद ने कई लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया, कई लोगों की आर्थिक साहयता भी की। वहीं अब सोनू सूद ने एक बार फिर एक शख्स के लिए 'मसीहा' बनकर सामने आए।

 
दरअसल, पंजाब में एक युवक कार दुर्घटना के बाद गाड़ी के अंदर फंस गया था। इसी दौरान मौके से गुजर रहे सोनू सूद ने दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवाई और दौड़ते हुए युवक की मदद करने के लिए पहुंच गए।
 
सोनू सूद ने एक्सीडेंट में घायल युवक को खुद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाकर इलाज भी करवाया। वक्त पर मदद मिल जाने की वजह से युवक की जान बच गई। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
 
यह दुर्घटना देर रात मोगा-बठिंडा रोड पर हुई थी। तेजी से आ रही दो कारें एक दूसरे से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का सेंटर लॉक लग गया। इस वजह से गाड़ी के अंदर दो युवक फंस गए। बताया जा रहा है कि सोनू सूद अपनी बहन और कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद मोगा के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद मंगलवार रात वापस जा रहे थे।
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट की 'डार्लिंग' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, इतने करोड़ में हुई डील!