• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 killed in car accident in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (10:15 IST)

UP में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

car accident
उत्तर प्रदेश के रामपुर में टांडा एरिया में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया। बारात की शहनाइयों की जगह घर में मौत की चीख-पुकार मच गई। एक हादसे ने खुशी के माहौल को गम में बदल दिया।

खबरों के अनुसार, यह हादसा टांडा थाना क्षेत्र में सीकमपुर चौराहे के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। गाड़ी में सवार 6 लोग शादी समारोह से वापस मुरादाबाद के जयंतीपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। ईको कार सीकमपुर गांव पर बने स्पीड ब्रेकर पर रफ्तार में चढ़कर अनियंत्रित हो गई और बेकाबू होकर पलट गई।

हादसे में कार में सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग तुरंत बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला।

गंभीर तौर पर जख्मी ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरात की शहनाइयों की जगह घर में मौत की चीख-पुकार मच गई। एक हादसे ने खुशी के माहौल को गम में बदल दिया। 
ये भी पढ़ें
Weather Update : मौसम का बदला मिजाज, आफत की बारिश ने बढ़ाई परेशानी