1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Student dies after scooter falls into a pit in Indore
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 26 सितम्बर 2021 (14:26 IST)

इंदौर : गड्ढे में स्‍कूटर गिरने से छात्रा की मौत, सहेली गंभीर रूप से घायल

इंदौर। बारिश की वजह से शहर की अधिकांश रोड खस्ताहाल हो चुकी हैं। इसी बीच शहर के रिंगरोड पर उभरे गड्ढे ने शनिवार को एक छात्रा की जान ले ली। छात्रा अपने भाई और सहेली के साथ स्कूटर से आ रही थी, इसी दौरान पानी भरा होने से स्कूटर का अगला पहिया गड्ढे में डूब गया, जिससे छात्रा की मौत हो गई और सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई।

खबरों के अनुसार, शनिवार को द्वितीय वर्ष की छात्रा सरिता अपने मुंहबोले भाई राहुल और सहेली सुजाता के साथ स्कूटर से खंडवा नाका आ रही थी। बारिश का पानी भरा होने से स्कूटर का अगला पहिया गड्ढे में डूब गया और तीनों एक-दूसरे पर गिर गए।

जिससे सिर में चोट आने के कारण सरिता की बाद में मौत हो गई और सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि भाई राहुल को मामूली चोट आई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल सहेली को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
कैबिनेट विस्तार से पहले पंजाब कांग्रेस में घमासान, 6 विधायकों ने खोला राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ मोर्चा