बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujrat : road accident in Anand kills 10
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जून 2021 (09:54 IST)

गुजरात में बड़ा सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

Gujrat
आणंद। गुजरात के आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक से बुधवार सुबह टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग मारे गए।
 
तारापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा आणंद जिले के तारापुर को अहमदाबाद जिले के वतमान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ।
 
उन्होंने कहा कि कार में एक बच्चे सहित 10 लोग सवार थे, जिसे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार से शवों को निकालने और उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर पाबंदियां सख्त कीं