• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shefali Jariwala Death actress 17 july health project event with husband
Last Modified: गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (17:32 IST)

पति पराग त्यागी संग 17 जुलाई को यह बड़ा काम करने वाली थीं शेफाली जरीवाला, निर्देशक ने किया खुलासा

Shefali Jariwala dies
'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला के निधन से उनके पति पराग त्यागी और परिवार को गहरा झटका लगा है। शेफाली ने 42 साल की उम्र में 27 जून को अंतिम सांस ली। शेफाली की मौत का कारण एंटी-एजिंग दवाओं को माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि उस दिन शेफाली ने व्रत रखा था। 
 
एक्ट्रेस ने खाली पेट एंटी-एजिंग दवाएं ली थी, जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार बिना कुछ खाए-पीए हाई डोज वाली दवाएं लेने से शेफाली का ब्लड प्रेशर अचानक लो हो गया था। 
 
शेफाली जरीवाला निधन से पहले एक अहम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाली थीं। शेफाली जल्द ही 'शोस्टॉपर्स' में नजर आने वाली थीं। महिलाओं की हेल्थ और सशक्तिकरण पर आधारित इस शो के लिए वो अहम चेहरा थीं। इसका खुलासा शो के डायरेक्टर ने किया है। 
 
मेकर्स ने बताया कि शो को ध्यान में रखते हुए वो शेफाली के साथ जल्द ही एक स्पेशल प्रमोशन करने वाले थे। शेफाली जरीवाला इस शो में सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूत प्रतिनिधि बनने वाली थीं। शेफाली अपने पति पराग त्यागी और अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन वाली पहल DIISHA के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली थीं। 
 
शो के डायरेक्टर-राइटर मनीष हरिशंकर ने बताया कि शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हम सब बेहद दुखी है। उन्हें हमने 15 दिन पहले ही महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा के लिए सशक्त आवाज के रूप में चुना था। 17 जुलाई को एक स्पेशल प्रमोशनल इवेंट भी प्लान किया गया था, जिसमें वो अपने पति पराग त्यागी के साथ हिस्सा लेने वाली थीं। 
 
मनीष ने बताया, शेफाली प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन वाली पहल का प्रतिनिधित्व करने वाली थीं। इस कार्यक्रम में ईओडीबी निदेशक अभिजीत सिन्हा और कई अन्य गणमान्य लोग शामिल होने वाले थे.
 
DIISHA के प्रमुख अभिजीत सिन्हा ने शेफाली की तारीफ करते हुए कहा, वो सिर्फ शोस्टॉपर में एक किरदार नहीं निभा रहीं थीं, बल्कि एक संदेशवाहक थीं. उनका रोल महिलाओं की सेहत, जागरूकता और समाज में फैले कलंक को तोड़ने वाला था। DIISHA के साथ प्रमोशन के लिए उनका शामिल होना बहुत जरूरी था। 
ये भी पढ़ें
क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 25 साल पूरे, एकता कपूर ने मनाया जश्न