मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naagin 6 maheckk chahal naagin look revealed
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (13:42 IST)

'नागिन 6' से सामने आया महक चहल का फर्स्ट लुक, अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

Naagin 6
एकता कपूर का पॉपुलर शो 'नागिन' जल्द ही नए सीजन के साथ पर्दे पर लौट रहा है। 'नागिन 6' का प्रीमियर 12 फरवरी को रात 8 बजे कलर्स टीवी चैनल पर होगा। इस सीरियल में तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल और महक चहल प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।

 
'नागिन 6' से तेजस्वी प्रकाश का फर्स्ट लुक काफी पहले सामने आ चुका है। वहीं अब शो से महक चहल का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा शो में उनके किरदार का भी खुलासा हो गया है।
 
महक चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लुक रिलीज किया है। शो में वह दूसरी नागिन बनी दिखाई देंगी। अपने इस नागिन लुक की तस्वीर शेयर करते हुए महक ने लिखा, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। नागिन 6 में अपने लुक और कैरेक्टर का खुलासा करते हुए काफी एक्साइटेड हूं।'
 
उन्होंने लिखा, 'नागिन के रोल ने मुझसे गहराई से बात की। मुझे तभी पता चल गया था कि मैं इसे करने वाली हूं। वो भारत की रक्षक है, वो स्ट्रॉन्ग और पावरफुल है। मुझे भरोसा है कि भारत की आज की महिलाओं में ये क्वॉलिटी मौजूद है। इस वजह से मैंने ये रोल लिया, ताकि मैं आज की महिलाओं को रिप्रेजेंट कर सकूं।'
 
बता दें कि नागिन 6 में कल्पना के साथ रियलिटी भी देखने को मिलेगी। पूरी दुनिया पिछले दो वर्षों से कोविड 19 नामक महामारी से जूझ रही है। तो इस बार नागिन 6 में भी महामारी नजर आएगी। नागिन इस महामारी से लड़ेगी और उम्मीद है कि जीतेगी भी। 
ये भी पढ़ें
यामी गौतम की सस्पेंस ड्रामा 'ए थर्सडे' का टीजर रिलीज