रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan and kiara advani will be seen again in sajid nadiadwala film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (17:34 IST)

'भूल भुलैया 2' के बाद साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में दिखेगी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी

'भूल भुलैया 2' के बाद साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में दिखेगी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी - kartik aaryan and kiara advani will be seen again in sajid nadiadwala film
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही कार्तिक और कियारा के साथ में एक और फिल्म साइन करने की खबरें आ रही है। 

 
खबरें है कि कार्तिक और कियारा आडवाणी जल्द ही समीर विद्वांस की फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। साजिद नाडियाडवाला निर्मित यह फिल्म मार्च में फ्लोर पर आ सकती है। पहले इस फिल्म की शूटिंग को दिसंबर में शुरू किया जाना था लेकिन महामारी की तीसरी लहर के चलते इसको टाल दिया गया था।
 
साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म की घोषणा पिछले साल जून में हुई थी। तब फिल्म निर्माता ने इस फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा' रखा था, जिसके बाद समाजिक संगठनों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए, इसका विरोध किया था। 
 
इस सबके बाद मेकर्स ने फिल्म के नाम को वापस लेते हुए फिल्म के नाम को बदलने की बात कहीं थी। लेकिन अभी तक इस फिल्म के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी सत्य और कथा की मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, इंटरनेट पर छाई तस्वीर