आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैची, फिल्म को मिला यू/ए सर्टिफिकेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब यह फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो गई है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है लेकिन फिल्म के कुछ सीन्स हटवा दिए है। खबरों के मुताबिक बोर्ड ने फिल्म में 4 मॉडिफिकेशन और 2 सीन्स को फिल्म से हटवाया है। इसके साथ ही दो डायलॉग्स में भी बदलाव करवाए हैं।
फिल्म में एक सीन ऐसा भी था जिसमें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू गंगूबाई के बालों में गुलाब लगा रहे थे। सेंसर बोर्ड ने इस सीन को भी मॉडीफाय करवाया है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाडी' असल कहानी पर आधारित है। यह कहानी माफिया क्वीन ऑफ मुंबई नामक किताब से ली गई है। फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई का रोल निभा रही हैं।
संजय लीला भंसाली द्वार निर्देशित 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी नजर आएंगे। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है। फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।