शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gangubai kathiawadi alia bhatt ajay devgn fees
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (11:12 IST)

'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट ने ली इतनी मोटी रकम

Gangubai Kathiawadi
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में अजय देवगन भी कैमियो रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही आलिया भट्ट की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही थी।
 
भंसाली की इस बिग बजट फिल्म में काम करने के लिए सितारों ने भी तगड़ी फीस वसूली है। खबरों के अनुसार गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट ने अजय देवगन से भी ज्यादा फीस वसूली है। इस फिल्म में काम करने के लिए आलिया भट्ट ने 20 करोड़ रुपए लिए हैं।
 
फिल्म में अजय देवगन कैमियो रोल में हैं। वह करीम लाला नाम के गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इस रोल ने लिए अजय ने 11 करोड़ रुपए फीस ली है।
 
गंगूबाई काठियावाड़ी में विजय राज भी काफी दमदार किरदार में हैं। ट्रेलर में उनका लुक देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया था। फिल्म में रजिया बाई का किरदार निभा रहे विजय राज 1.5 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिए हैं।
 
गंगूबाई काठियावाड़ी में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने के लिए सीमा पाहवा ने 20 लाख रुपए फीस ली है। वहीं इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले शांतनु महेश्वरी ने 50 लाख रुपए फीस ली है।
 
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई पर आधारित है, जो पहले एक सेक्स वर्कर थी और बाद में अंडरवर्ल्ड डॉन बन गईं। फिल्म में आलिया भट्ट लेडी डॉन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
तेरी बीवी मेरे कब्जे में है: मजेदार जोक