मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. lata mangeshkar made instagram debut at the age of 90
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (18:20 IST)

90 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, महज कुछ घंटों में हुए हजारों फॉलोअर्स

90 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, महज कुछ घंटों में हुए हजारों फॉलोअर्स | lata mangeshkar made instagram debut at the age of 90
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया है। लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं। ट्व‍िटर पर उनके ट्वीट्स चंद मिनटों में लोगों के लिए चर्चा का विषय बन जाते हैं। अब लता जी ने ट्व‍िटर के अलावा इंस्टाग्राम डेब्यू भी कर लिया है।


लता मंगेशकर के इंस्टाग्राम पर आने से लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा हैं महज कुछ ही घंटो में उनके अकाउंट पर कई हजार फॉलोवर भी जुड़ गए हैं।
 
वहीं लता मंगेशकर ने अपने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट मां और पिता का एलबम हाथ में लिख अपने इंस्टाग्राम डेब्यू के बारे में बताया हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, नमस्कार, आज पहली बार आप सबसे इंस्टाग्राम पर जुड़ रही हूं। 
 
लता जी ने दूसरी पोस्ट में बहन मीना के द्वारा लिखी गई किताब की पहली कॉपी के साथ अपनी और ऊषा की तस्वीर साझा की। लता जी के डेब्यू के साथ ही महज कुछ घंटो के अंदर उनके 47 हजार से ज्यादा फालोअर्स बन गए है।
 
लता मंगेशकर के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर उनकी बहन मीना मंगेशकर खाड़ीकर का कहना है कि लता खुद अपने ट्वीट करती हैं। वे बहुत ही एक्ट‍िव रहती हैं। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 13 में दलजीत कौर को सलमान ने कहा कॉलेज गर्ल