मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny kaushal rukhsar dhillon film bhangra paa le trailer release
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (16:58 IST)

सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों की फिल्म 'भांगड़ा पा ले' का ट्रेलर हुआ रिलीज

सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों की फिल्म 'भांगड़ा पा ले' का ट्रेलर हुआ रिलीज | sunny kaushal rukhsar dhillon film bhangra paa le trailer release
रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों के साथ डांस फ्रेंचाइजी 'भांगड़ा पा ले' लेकर आ रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म की मुख्य जोड़ी हाल ही में गुरुद्वारा पहुंची जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।


निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'Yeh भांगड़ा hai janaab! India te इंडिया waalon di shaan hai! Presenting the official trailer of #BhangraPaaLe' 
 
फिल्म का ट्रेलर मस्ती, प्यार और डांस के प्रति जुनून से भरपुर है। फिल्म की एक अंतर्दृष्टि साझा करते हुए, ट्रेलर में मुख्य कलाकार सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों को दिखाया गया है, जो लंदन में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की डांस प्रतियोगिता में 'भांगड़ा' में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करते हैं।
 
यह फेस-ऑफ बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि वेस्टर्न डांस फॉर्म का चयन न करते हुए, निर्माताओं ने भारतीय डांस फॉर्म को चुना है जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया जाएगा। फ़िल्म का यही पहलू इसे दर्शकों के लिए अधिक दिलचस्प बनाता है।

फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी अच्छी कंटेंट वाली फिल्मों का समर्थन किया है, जो अच्छे बॉक्स-ऑफिस आंकड़ो के साथ इतिहास रचने में सफ़ल रही है, और अब आरएसवीपी अपनी अगली फिल्म भांगड़ा पा ले के साथ एक ताजा और अनूठे कंटेंट के साथ दर्शकों को लुभाने की राह पर है। 
 
इतना ही नहीं, यह एक फ्रेंचाइजी फिल्म होगी और फिल्म के बारे में जो बात सबसे अलग है वह यह है कि फिल्म में वेस्टर्न डांस फॉर्म को न अपनाते हुए, मेकर्स एक भांगड़ा डांस फॉर्म पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें
तो सलमान खान के शो बिग बॉस में अमीषा पटेल के बजाय मल्लिका शेरावत होती मालकिन!