सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar film housefull 4 song ek chumma released
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (14:09 IST)

हाउसफुल 4 का पहला गाना 'एक चुम्मा तो बनता है' हुआ रिलीज

Akshay Kumar
फिल्म 'हाउसफुल 4' के धमाकेदार ट्रेलर के बाद अब फिल्म का मजेदार गाना रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल 'ओ मैडम बगलवाली... एक चुम्मा तो बनता है' ऐसे है। यह गाना काफी मजेदार है।

यह फिल्म का पहला गाना है। इस गाने में अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा गर्ग साथ नजर आ रहे हैं। गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल की कॉमेडी देखते ही बन रही है।
 
हाउसफुल 4 एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फिल्म है, जहां हम कलाकारों को उनके वर्तमान जीवन में देखेंगे, जो उनके 600 साल पहले के जीवन का पुनर्जन्म होगा।
 
फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे कलाकार दोहरी भूमिकाओं में कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।
 
हाउसफुल 4 साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2019 की दिवाली में हंसी के पटाखे फोड़ने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
यूट्यूब से सीखा ख़तरनाक ऑपरेशन : हंसी नहीं रूकेगी इस चुटकुले को पढ़कर