शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Not Ameesha Patel But Mallika Sherawat Was Approached For Salman Khan Show Bigg Boss 13
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (17:25 IST)

तो सलमान खान के शो बिग बॉस में अमीषा पटेल के बजाय मल्लिका शेरावत होती मालकिन!

तो सलमान खान के शो बिग बॉस में अमीषा पटेल के बजाय मल्लिका शेरावत होती मालकिन!  | Not Ameesha Patel But Mallika Sherawat Was Approached For Salman Khan Show Bigg Boss 13
मल्लिका शेरावत को लोग भूलने लगे हैं और ऐसे में उनके पास एक ऐसा मौका था कि जिसके जरिये वे फिर लाइमलाइट में आ सकती थीं, लेकिन मल्लिका ने इसको गंवा दिया। 
 
'बिग बॉस' के सीज़न 13 को मसालेदार बनाने के लिए 'मालकिन' नामक कैरेक्टर जोड़ा गया। इसके लिए ऐसे चेहरे की तलाश थी जो हॉट हों। जो अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल लुभा सके। 


 
सूत्रों की बात पर भरोसा किया जाए तो 'मालकिन' के लिए मल्लिका शेरावत से बात की गई। कोई भी हीरोइन होती तो मौके को फौरन लपक लेती, लेकिन मल्लिका से चूक हो गईं। 
 
उन्होंने इतनी भारी-भरकम फीस मांग ली कि शो के मेकर्स ने उन्हें लेने का इरादा ही त्याग दिया। बताया जा रहा है कि इसको लेकर कई बार मीटिंग्स हुईं, लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं निकला। 
 
ऐसे में खाली बैठी अमीषा पटेल के हाथ में मौका लग गया और उन्होंने हां कहने में नैनो सेकंड भी नहीं लगाए और मल्लिका के हाथ से मालकिन बनने का मौका निकल गया। 
 
 
ये भी पढ़ें
सब कागज ठीक हैं फिर भी फाईन तो लगेगा : दिमाग खराब हो जाएगा यह JOKE पढ़कर