गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kunal kemmu starrer Abhay Season 3 in the works
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (16:32 IST)

कुणाल खेमू की वेब सीरीज ‘अभय’ के तीसरे सीजन पर काम शुरू?

kunal kemmu
(Photo:Instagram/Kunal Kemmu)
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने पिछले साल वेब सीरीज ‘अभय’ के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दमदार एंट्री की थी। शो के पहले सीजन को मिली सफलता के बाद दूसरा सीजन इसी साल अगस्त में रिलीज हुआ था, जिसे पहले सीजन से भी अधिक पसंद किया गया। अब बताया जा रहा है कि सीरीज के तीसरे पार्ट पर काम शुरू हो गया है।

Zee5 की इस सीरीज में कुणाल खेमू ने इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह की भूमिका निभाई है। पहले सीज़न में अभय ने लखनऊ के गांव चिंथारी के दो लापता बच्चों रघु और पूजा को बचाया था। किडनैपर्स के अलावा, अभय को अपने अंदर के शैतान से भी मुकाबला करना था।
 
वहीं, दूसरे सीजन की कहानी और भी ज्यादा डार्क थी, जिसमें अभय का सामना एक खूंखार क्रिमिनल (राम कपूर) से होता है। दूसरा सीजन खत्म होने के साथ ही दर्शक इसके तीसरे भाग का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
फेमस डायरेक्टर केन घोष द्वारा निर्देशित इस सीरीज के पहले सीजन में कुणाल खेमू के अलावा दीपक तिजोरी और रितुराज सिंह जैसे भी एक्टर मौजूद थे। वहीं, दूसरे सीजन में राम कपूर, चंकी पांडे, बिदिता बेग, आशा नेगी, राधव जुयल, निधि सिंह और शान कक्कर नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
पौराणिक चरित्र को निभाना नियमित सास बहू शो से बहुत अलग है - रति पांडे