मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. When Abhay Deol revealed that he slept with his director Mahesh Majrekar
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (16:36 IST)

महेश मांजरेकर के साथ सो चुके हैं अभय देओल, एक्टर ने खुद किया था खुलासा

महेश मांजरेकर के साथ सो चुके हैं अभय देओल, एक्टर ने खुद किया था खुलासा - When Abhay Deol revealed that he slept with his director Mahesh Majrekar
अभय देओल अपनी एक्टिंग के साथ-साथ शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी पहचाने जाते हैं। वह खुद पर बने मीम्स शेयर करने से परहेज नहीं करते और उन्हें ट्रोलर्स का मुंह बंद करना भी बखूबी आता है। पिछले साल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर बताया कि वो भी अपनी फिल्म के डायरेक्टर के साथ सो चुके हैं।

अभय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “आखिरकार मैंने कर दिखाया। मैं अपने डायरेक्‍टर के साथ सोया। महेश मांजरेकर के साथ सेट पर। मैं हॉटस्टार हूं।” अभय देओल ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो एक लकड़ी की कुर्सी पर पुलिसकर्मी की वर्दी पहने सो रहे हैं और उनके पास वाली फोल्डिंग कुर्सी पर फिल्म डायरेक्टर महेश मांजरेकर सो रहे हैं। तस्वीर देखकर लगता है कि दोनों शॉट्स के बीच पॉवर नैप ले रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I finally did it. I slept with my director. On set with Mahesh Manjrekar. I’m a @hotstar.

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on



यह वेब सीरीज हॉटस्टार के लिए बन रही है और खबरें हैं कि यह 1962 भारत-चीन युद्ध पर आधारित है और मेजर शैतान सिंह के बारे में इसमें बताया गया है। यह हॉटस्टार की महंगी वेब सीरीज में से एक है।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : क्या शादीशुदा हैं सारा गुरपाल? सामने आया मैरिज सर्टिफिकेट