शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhay deol slams celebrities who support to black lives matter but ad fairness cream
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जून 2020 (14:29 IST)

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का विरोध कर रहे सितारों से अभय देओल ने पूछा- गोरेपन की क्रीम का प्रचार बंद करेंगे?

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का विरोध कर रहे सितारों से अभय देओल ने पूछा- गोरेपन की क्रीम का प्रचार बंद करेंगे? - abhay deol slams celebrities who support to black lives matter but ad fairness cream
अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले को लेकर भारत में कई लोगों ने आवाज उठाई है। बॉलीवुड सितारों ने भी इस घटना पर अपनी राय रखी है। करीना कपूर, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा सहित कई सितारों ने इस पर नाराजगी जताई और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

 
सितारों के इस तरह के पोस्ट पर अभिनेता अभय देओल ने कहा था कि अपने देश पर भी नजर डालनी चाहिए। मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस बार अभय ने गोरेपन की क्रीम के विज्ञापन करने वाले सितारों पर सवाल उठाए हैं।
 
अभय देओल ने पोस्ट करते हुए बॉलीवुड सितारों से सवाल पूछा है कि क्या वो गोरेपन की क्रीम का समर्थन करना बंद करेंगे? अभय ने लिखा, 'आप क्या सोचते हैं भारतीय सितारे गोरेपन की क्रीम का विज्ञापन करना बंद कर देंगे?'
सेलेब्स पर सवाल उठाने के साथ ही अभय ने काफी लंबा पोस्ट शेयर कर भारत में फेयरनेस क्रीम्स की खरीददारी और बिक्री का पूरा ब्यौरा सामने रखा है। इसके अलावा उन्होंने फेयरनेस क्रीम्स के नाम और उन साइट्स का नाम भी मेंशन किया है जिसपर ये बेची जाती हैं।
 
अभय ने लिखा, 'भारत में फेयरनेस क्रीम्स की उत्पत्त‍ि कुछ सालों में हुई है, पहले फेयरनेस क्रीम्स और अब स्किन ब्राइटनिंग या स्क‍िन वाइटनिंग जैसे क्रीम्स तक. अब तो बहुत से ब्रांड्स फेयरनेस क्रीम्स जैसे नाम से जुड़ना नहीं चाहते, तो क्या अब हम एचडी ग्लो, व्हाइट ब्यूटी, व्हाइट ग्लो, फाइन फेयरनेस जैसे ब्रांड्स बेचेंगे। इतने सालों में इन कंपनीज ने पुरुषों की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है जो अब फेयर एंड हैंडसम बनना चाहते हैं।'
 
इससे पहले अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि 'अप्रवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों की जिंदगी भी मायने रखती है। कई सितारे और मिडिल क्लास अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ अपनी राय रख रहे हैं, वो शायद देखना चाहेंगे कि उनके अपने देश में क्या हो रहा है? मैं ये नहीं कह रहा कि वहां के लोगों के साथ ऐसा होना चाहिए। मैं कह रहा हूं कि इसे एक बड़े स्तर पर देखने की कोशिश करिए। मैं कह रहा हूं कि अपने देश में चल रही गंभीर समस्याओं के बारे में बात करके उनका समर्थन करिए।' 
 
ये भी पढ़ें
रिलीज के दो सप्ताह बाद भी धमाल मचा रही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पाताल लोक'