सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai look a like ammuzz amruthas video goes viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जून 2020 (13:59 IST)

सोशल मीडिया पर छाईं ऐश्वर्या राय की हमशक्ल, वायरल हो रहे वीडियो

सोशल मीडिया पर छाईं ऐश्वर्या राय की हमशक्ल, वायरल हो रहे वीडियो - aishwarya rai look a like ammuzz amruthas video goes viral
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर सामने आते रहते हैं। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। 

 
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर अम्मुज अमृता नाम की एक महिला के वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहे। जो भी अम्मुज के वीडियो को देख रहा है वो इन्हें ऐश्वर्या की कॉपी बता रहा है। 
 
दरअसल अम्मुज अमृता ने साल 2000 मे आई ऐश्वर्या राय बच्चन की तमिल फिल्म 'कंडुकोडाइन कंडुकोडाइन' के एक पॉपुलर डॉयलॉग के साथ लिप सिंक किए है। जिसमें वो ऐश्वर्या की तरह ही दिखाई दे रही हैं।
 
हर कोई इस महिला की एक्टिंग और लुक्स को देखकर हैरान है। अमृता के इस टिक टॉक वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 
बता दे कि इससे पहले सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली स्नेहा उलाल भी ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी दिखाई देती थी। जिसके बाद पर्शियन मॉडल महालघा जबेरी भी ऐश्वर्या जैसा लुक होने के चलते चर्चा में रहीं।
 
ये भी पढ़ें
ए कोरोना कमीन : यह मालवी कविता खूब हंसाएगी