सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. paatal lok still on top after two weeks of release
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जून 2020 (14:44 IST)

रिलीज के दो सप्ताह बाद भी धमाल मचा रही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पाताल लोक'

रिलीज के दो सप्ताह बाद भी धमाल मचा रही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पाताल लोक' - paatal lok still on top after two weeks of release
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पाताल लोक' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी भी अन्य शो से अधिक सफल बन गया। यह वेब सीरीज 15 मई, 2020 को रिलीज हुई है। तब से, सोशल मीडिया और रेव रिव्यूज बताते हैं कि यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अब तक की सर्वश्रेष्ठ सीरीज रही है।

 
अमेजन प्राइम वीडियो के पाताल लोक को ओटीटी की सबसे बड़ी और सर्वोत्तम कहानी के रूप में अपने मजबूत कथन और खोजी-रोमांचक रूपरेखा के लिए सराहा जा रहा हैं। शो को रिलीज हुए दो सप्ताह हो चुके हैं और यह अब भी हर बीतें दिन के साथ अधिक से अधिक दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही है। 
पाताल लोक 9 भागों की एक सीरीज है जिसे लोग एक दूसरे को देखने के लिए प्रेरित रहे हैं। यह बहुत खास शो है जिसे दर्शकों, आलोचकों और चित्र उद्योग के अन्य लोगों से बहुत प्रशंसा मिली है। यह पूरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और बड़ी संख्या में लोगों इसे देख रहे हैं। 
 
इस सीरीज में जयदीप अहलावत एक सिपाही हाथीराम चौधरी के रूप में, नीरज काबी संजीव मेहरा के रूप में, हाथोडा त्यागी के रूप में अभिषेक बैनर्जी, चाको के रूप में जगजीत संधू, कबीर एम के रूप में आसिफ खान और अन्य कलाकार हैं। यह शो सुदीप शर्मा द्वारा बनाया गया है और अनुष्का शर्मा का बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत निर्मित किया गया है।
 
अपने संवादों, पात्रों, करारी कहानी और दर्शकों का ध्यान पकड़े रखने वाले तत्वों से, पाताल लोक सभी का पसंदीदा बना हुआ है। मिम्स के रूप में इसने एक नई होड़ पाई हैं जिसने यह साबित किया है कि निश्चित रूप से भारतीय दर्शकों की संवेदनशीलता इस शो ने पकड़ हासिल की हैं जो ओटीटी के अन्य किसी शो को मुमकिन नहीं हुई।
 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना के साथ लाइव चैट पर बात कर रहे थे रणवीर सिंह, पड़ गई दीपिका की डांट