शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone got angry at ranveer singh for live insta chat with ayushmann khurrana
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जून 2020 (15:22 IST)

आयुष्मान खुराना के साथ लाइव चैट पर बात कर रहे थे रणवीर सिंह, पड़ गई दीपिका की डांट

आयुष्मान खुराना के साथ लाइव चैट पर बात कर रहे थे रणवीर सिंह, पड़ गई दीपिका की डांट - deepika padukone got angry at ranveer singh for live insta chat with ayushmann khurrana
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के प्रमोशन में बिजी है। वे वीडियो कॉल पर इंटरव्यू करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट पर फैंस से भी बातचीत कर रहे हैं। हाल ही में आयुष्मान खुराना ने एक लाइव चैट की, जिसे रणवीर सिंह ने क्रैश किया।

 
दरअसल, आयुष्मान खुराना हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव पर आए थे और उन्होंने बीच में रणवीर सिंह को भी इंस्टाग्राम पर ज्वाइन करा लिया। रणवीर अपनी नींद से उठे थे और अपने बाल ठीक कर रहे थे। रणवीर को देखकर आयुष्मान भी अपनी कैप निकाल देते हैं।
 
इसके बाद दोनों जोर से हंसने लगते हैं और तभी रणवीर कहते हैं, 'अच्छा चलो बाय बाय, तुम्हारी भाभी डांट रही हैं, कह रही है मैं जूम कॉल कर रही हूं चिल्लाओं मत।' रणवीर के जाने के बाद आयुष्मान फैन्स से कहते हैं कि वह चले गए हैं क्योंकि भाभी उन्हें डांट रही हैं।
 
रणवीर-आयुष्मान की ये छोटी सी मस्ती फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी। बता दें कि फिल्म गुलाबो सिताबो में आयुष्मान अमिताभ बच्चन संग नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
ये तुम्हारा ससुराल है : सास बहू का चटपटा चुटकुला