आयुष्मान खुराना के साथ लाइव चैट पर बात कर रहे थे रणवीर सिंह, पड़ गई दीपिका की डांट
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के प्रमोशन में बिजी है। वे वीडियो कॉल पर इंटरव्यू करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट पर फैंस से भी बातचीत कर रहे हैं। हाल ही में आयुष्मान खुराना ने एक लाइव चैट की, जिसे रणवीर सिंह ने क्रैश किया।
दरअसल, आयुष्मान खुराना हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव पर आए थे और उन्होंने बीच में रणवीर सिंह को भी इंस्टाग्राम पर ज्वाइन करा लिया। रणवीर अपनी नींद से उठे थे और अपने बाल ठीक कर रहे थे। रणवीर को देखकर आयुष्मान भी अपनी कैप निकाल देते हैं।
Ranveer Singh joining Ayushmann Khurrana live on Instagram
— RanveerSingh TBT | (@RanveerSinghtbt) June 5, 2020
इसके बाद दोनों जोर से हंसने लगते हैं और तभी रणवीर कहते हैं, 'अच्छा चलो बाय बाय, तुम्हारी भाभी डांट रही हैं, कह रही है मैं जूम कॉल कर रही हूं चिल्लाओं मत।' रणवीर के जाने के बाद आयुष्मान फैन्स से कहते हैं कि वह चले गए हैं क्योंकि भाभी उन्हें डांट रही हैं।
रणवीर-आयुष्मान की ये छोटी सी मस्ती फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी। बता दें कि फिल्म गुलाबो सिताबो में आयुष्मान अमिताभ बच्चन संग नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।