शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Madhya Pradesh Veteran table tennis elections concluded
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (03:37 IST)

मध्यप्रदेश वेटरन टेबल टेनिस में मधुर शर्मा अध्यक्ष और गौरव पटेल सचिव निर्वाचित

मध्यप्रदेश वेटरन टेबल टेनिस में मधुर शर्मा अध्यक्ष और गौरव पटेल सचिव निर्वाचित - Madhya Pradesh Veteran table tennis elections concluded
इंदौर। स्थानीय अभय प्रशाल में संपन्न हुई मध्यप्रदेश वेटरन टेबल टेनिस संगठन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में मधुर शर्मा अध्यक्षतथा गौरव पटेल सचिव चुने गए है। बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी ने की।
 
सर्वानुमति से संपन्न चुनावी बैठक में आगामी 4 वर्षों के कार्यकाल (2020-2024) के लिए चुनी गई कार्यकारिणी इस प्रकार है :-
 
मुख्य संरक्षक - ओम सोनी
संरक्षक - जयेश आचार्य
सलाहकार - प्रमोद गंगराडे
अध्यक्ष - मधुर शर्मा
आजीवन अध्यक्ष - मोतीलाल पुराणिया
चेयरमेन - राजेन्द्र तिवारी
उपाध्यक्ष - प्रमोद सोनी, विपिन पंडित, आर.सी.मोर्या, रवि विजयवर्गीय, जितेन्द्र भंडिया
सचिव - गौरव पटेल
संयुक्त सचिव - सूचित चतुर्वेदी (ग्वालियर), साबिर अली (भोपाल), विभूति शर्मा, गुरदीप सिंह
कोषाध्यक्ष - धरम प्रकाश बंजारा
कार्यकारिणी सदस्य - नीलेश वेद, डॉ. आलोक जैन, डॉ. सुधीर अकोले, हरेन्द्र त्रिवेदी (उज्जैन), किशोर मोटवानी, संजोय सेनगुप्ता (जबलपुर), रश्मी सोनी, योगेन्द्र सिंह चौहान तथा अतुल जोहरी (विदिशा)।
ये भी पढ़ें
आईपीएल 2020 : प्लेऑफ में होंगे दो भारतीय और दो विदेशी कप्तान