शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. two indian and two abroad captains in Playoff
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (12:59 IST)

आईपीएल 2020 : प्लेऑफ में होंगे दो भारतीय और दो विदेशी कप्तान

आईपीएल 2020 : प्लेऑफ में होंगे दो भारतीय और दो विदेशी कप्तान - two indian and two abroad captains in Playoff
आईपीएल 2020 में प्लेऑफ की जंग लीग मैच के अंतिम दिन तक पहुंच गई है। प्लेऑफ में अब तीन टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी है। यह तय हो चुका है कि प्लेऑफ में दो भारतीय कप्तान और दो विदेशी कप्तान दिखाई देंगे। (PIC-UNI)
 
मुंबई इंडियन्स काफी पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है, जिसके कप्तान कीरान पोलार्ड हैं। कल हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू को 6 विकेट से हरा दिया था। दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है ,जिसके कप्तान क्रमश श्रेयस अय्यर और विराट कोहली हैं।
 
बात अब अंतिम दिन पर टिकी है। अगल आज मुंबई इंडिन्स बना सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में हैदराबाद जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लेगी। जिसके कप्तान हैं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर।हालांकि रनरेट के लिहाज से हैदराबाद को एक बड़ी जीत की दरकार रहेगी। 
 
वहीं अगर मुंबई इंडिन्स आज का मैच जीत जाती है तो कोलकाता नाईट राइडर्स को प्ले ऑफ का टिकट मिल जाएगा। जिसके कप्तान है इंग्लैंड के बल्लेबाज इयॉन मॉर्गन । मतलब अब जंग सीधे सीधे डेविड वार्नर और इयॉन मॉर्गन के बीच है। दोनों में से एक की टीम प्लेऑफ में जरूर खेलेगी। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
RCB को हराकर बढ़ा श्रेयस अय्यर का उत्साह, कहा- मुंबई को भी हराएंगे