शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. RCB vs DC, IPL 2020 Live Score
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (23:54 IST)

दिल्ली कैपिटल्स IPL की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर, RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

दिल्ली कैपिटल्स IPL की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर, RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें कायम - RCB vs DC, IPL 2020 Live Score
अबु धाबी। दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के 55वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 14 मैचों में 16 अंक प्राप्त करने वाली दिल्ली को अब फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे।

RCB की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं। यदि मुंबई मंगलवार को हैदराबाद को हरा देती है तो RCB प्लेऑफ में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके 14 मैचों में 14 अंक हैं। यदि हैदराबाद की टीम जीत हासिल करती है, तब भी नेट रनरेट में वह पिछड़ जाएगी। दिल्ली और बेंगलुरु मैच के हाईलाइट्‍स... 

दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से मैच जीता
दिल्ली ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाए
बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे
ऋषभ पंत ने सिराज की गेंद पर चौका जड़कर जीत दिलाई
दिल्ली को 7 गेंदों में जीत के लिए 3 रन की जरूरत 
19वें ओवर में स्टाइनिस के छक्के ने मैच का पासा पलटा

दिल्ली का चौथा विकेट आउट : अजिंक्य रहाणे 45 गेंदों पर 60 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के प्रयास में रहाणे शिवम दुबे को आसान कैच थमा बैठे। दिल्ली का चौथा विकेट 17.2 ओवर में 136 रनों पर गिरा। 18 ओवर में दिल्ली ने 4 विकेट पर 138 रन बनाए हैं। अब उसे 12 गेंदों पर जीत के लिए 15 रनों की जरूरत है।

मैच बेहद रोमाचंक स्थिति में : दिल्ली को जीत के लिए 23 गेंदों पर 23 रनों की जरूरत है। 16.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 130 रन। अभी अभी शाहबाज अहमद ने श्रेयस अय्यर (7) को सिराज के हाथों कैच आउट करवाया। शाहबाज अहमद का इस मैच में यह दूसरा विकेट है। इससे पूर्व उन्होंने शिखर धवन का विकेट लिया था।

जीत से दिल्ली 38 रन दूर : दिल्ली की टीम जीत से अब सिर्फ 38 रन के फासले पर है और 36 गेंदों का खेल बाकी है। 14 ओवर में दिल्ली ने 2 विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 46 और श्रेयस अय्यर 3 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।
 
शिखर धवन आउट : 41 गेंदों में 6 चौकों की सहायता से 54 रन बनाने वाले दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को शाहबाज अहमद ने शिवम दुबे के हाथों कैच आउट करवाया। दिल्ली ने दूसरा विकेट 12.4 ओवर में 107 रन पर खोया।

दिल्ली को जीत के लिए 66 गेंदों में 80 रनों की जरूरत : दिल्ली को जीत के लिए 66 गेंदों में 80 रनों की जरूरत है। 9 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट खोकर 73 रन। शिखर धवन 27 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 35 और अजिंक्य रहाणे 21 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 27 रन पर नाबाद हैं।

दिल्ली को पहला झटका, पृथ्वी शॉ आउट : सिराज ने दूसरे ही ओवर में पृथ्वी शॉ (9) को बोल्ड करके दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका दिया। 19 रन पर पहला विकेट खोने के बाद शिखर धवन (10) और अजिंक्य रहाणे (0) बेहद सावधानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी के आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन ही एकत्र कर सकी। अंतिम ओवर में बेंगलुरु ने 2 विकेट (एबी डिविलियर्स 35, इसरु उड़ाना 4) गंवाए। दिल्ली के एनरिच नॉर्टजे ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। रबाडा 30 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे।
 
अनुष्का शर्मा ने बढ़ाया उत्साह : इस मैच को देखने के लिए विशेष बॉक्स में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद हैं। भले ही बेंगलुरु की टीम ने मैच में कम रन बनाए हों लेकिन वे लगातार तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाती नजर आई। अनुष्का गर्भवती हैं और इसके बाद भी वे स्टेडियम में मौजूद हैं।

बेंगलुरु ने पांचवां विकेट गंवाया : 19वें ओवर में शिवम दुबे 17 रन के निजी स्कोर पर रबाडा की गेंद पर आउट हुए। 19 ओवर में बेंगलुरु ने 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए। 
 
बेंगलुरु को 2 बड़े झटके : 112 रन के कुल स्कोर पर बेंगलुरु को 2 बड़े झटके सहने पड़े। एनरिच ने 16वें ओवर में पहले देवदत्त पड्डिकल (50) को चौथी गेंद पर आउट किया जबकि क्रिस मोरिस (0) छठी गेंद पर पैवेलियन लौटे।  
विराट कोहली आउट : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपने रंग में आने के पहले ही रविचंद्रन अश्विन के जाल फंसकर आउट हो गए। विराट ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए। बेंगलुरु का दूसरा विकेट 12.3 ओवर में 82 रन पर गिरा।  
 
10 ओवर में स्कोर 60/1 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 40 रन बनाए हैं। देवदत्त पड्डिकल 33 और विराट कोहली 14 रन बनाकर नाबाद हैं। 

6 ओवर में स्कोर 40/1 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 40 रन बना डाले हैं। देवदत्त पड्डिकल 21 और विराट कोहली 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बेंगलुरु ने पहला विकेट जोश फिलीपी (12) का 4.1 ओवर में 25 रन के कुल स्कोर पर गंवाया। जोश को रबाडा ने अपना शिकार बनाया।
 
RCB का पलड़ा भारी : RCB और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आइपीएल के इतिहास में अब 24 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 14 मैच RCB ने जीते हैं, जबकि 9 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम विजयी रही है। एक मैच बेनतीजा रहा है। पिछले 5 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगातार 3 मैच जीते हैं, जबकि 2018 के दोनों मैच RCB ने जीते थे।
 
‍‍विराट कोहली बदला लेने के लिए बेताब : इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली बदला लेने के लिए बेताब हैं क्योंकि इसी आईपीएल में उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 59 रनों से हार गई थी।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : जोश फिलीपी, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मौरिस, इसरु उड़ाना, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
 
दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कागिसो रबाडा और एनरिच।
ये भी पढ़ें
RCB को 6 विकेट से हराकर दिल वालों की दिल्ली ने IPL13 में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया