• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Mahendra Singh Dhoni will make a 10-year plan
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (08:36 IST)

महेंद्र सिंह धोनी बनाएंगे 10 साल का प्लान, दिए CSK टीम में बड़े बदलाव के संकेत

महेंद्र सिंह धोनी बनाएंगे 10 साल का प्लान, दिए CSK टीम में बड़े बदलाव के संकेत - Mahendra Singh Dhoni will make a 10-year plan
अबु धाबी। क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  फिलहाल आईपीएल (IPL) से रिटायर नहीं हो रहे हैं। 3 बार सीएसके को चैम्पियन बनाने वाले धोनी को मलाल है कि आईपीएल इतिहास उनकी टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही लेकिन उन्होंने अगले सीजन के लिए टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। साथ ही वे 10 साल का प्लान भी बनाएंगे।
 
चेन्नई ने लीग चरण के अपने आखिरी मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराकर आईपीएल के अपने 11 सत्र में सबसे बुरे अभियान को जीत के साथ खत्म किया। टीम के लिए एकमात्र सकारात्मक पक्ष युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतकीय पारी रही। चेन्नई ने शुरुआत के 7 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीता जबकि आखिरी के सभी पांचों मैचों में फतह हासिल की।
धोनी के अनुसार हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों में थोड़ा बदलाव करके अगले 10 साल की योजना बनानी होगी। आईपीएल की शुरूआत (2008) में हमने ऐसी टीम बनाई थी जिसने 10 वर्षों तक अच्छा खेल दिखाया। अब समय अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी देने का है। 
 
चेन्नई के 39 साल के इस कप्तान ने कहा, प्रशंसकों से कहना चाहूंगा कि हम मजबूती से वापसी करेंगे। हम इसी के लिए जाने जाते है। धोनी ने इस टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों को अपनी जर्सी दी, जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते है लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को वर्तमान सत्र में जब अपना अंतिम लीग मैच खेलने के लिए उतरा तो भारत के विश्व कप विजेता कप्तान ने स्पष्ट किया कि यह उनका इस फ्रेंचाइजी की तरफ से आखिरी मैच नहीं है। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैनी मॉरीसन ने जब धोनी से पूछा कि क्या किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच चेन्नई की तरफ से उनका आखिरी मैच है, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर नहीं।’
 
धोनी ने कहा, ‘शायद मेरे जर्सी देने से ऐसा संदेश गया कि मैं संन्यास ले रहा हूं।’ टूर्नामेंट में 8 मैचों में हार का सामना करने वाले धोनी ने कहा, ‘यह हमारे लिये मुश्किल अभियान रहा। हमने कई गल्तियां की। आखिरी के चार मैच ये दिखाते है कि हम कैसा प्रदर्शन करना चाहते है।’
उन्होंने कहा, लगभग 7-8 मैचों तक पिछड़ने के बाद जिस तरह से हमने वापसी की उससे खिलाड़ियों पर गर्व है। यह काफी मुश्किल है।’ उन्होंने कहा, ‘काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित करता है या नहीं। हमारे लिए यह काफी मुश्किल सत्र रहा।’ धोनी ने मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले 23 साल के रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ की। 
 
उन्होंने कहा, ‘रुतुराज ने नेट सत्र में अच्छा किया था लेकिन शुरुआती मैचों में हम उसके प्रदर्शन को नहीं देख सके। वह कोविड-19 की चपेट में आ गए और लगभग 20 दिनों तक बीमार रहे।’ उन्होंने कहा, ‘इसी वजह से हमे फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉटसन से पारी का आगाज कराना पड़ा। यह प्रयोग सफल नहीं हुआ लेकिन ऐसे समय में आप अनुभवी खिलाड़ियों से उम्मीद करते है।’
ये भी पढ़ें
बल्ले से फीके पर ग्लब्स से धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ गए कार्तिक