शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. KKR vs RR IPL match
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 नवंबर 2020 (01:51 IST)

IPL 2020 : KKR की उम्मीदें कायम, राजस्थान रॉयल्स IPL से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी

IPL 2020 : KKR की उम्मीदें कायम, राजस्थान रॉयल्स IPL से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी - KKR vs RR IPL match
दुबई। कप्तान इयोन मोर्गन की नाबाद 68 रन की कप्तानी पारी और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (34 रन पर 4 विकेट) की पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को 60 रन से हराकर आईपीएल प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को कायम रखा जबकि राजस्थान की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले चेन्नई और पंजाब की टीमों का भी आईपीएल सफर समाप्त हो गया।
 
‍रविवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद अपनी शानदार गेंदबाजी से राजस्थान को 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। कोलकाता की 14 मैचों में यह 7वीं जीत है और वह 14 अंकों के साथ प्लेऑफ की होड़ में बनी हुई है।
 
कोलकाता इस जीत के साथ 8वें स्थान से उठकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता को प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तथा मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैचों के परिणाम का इंतजार करना होगा।
 
राजस्थान को 14 मैचों में 8वीं हार का सामना करना पड़ा और 12 अंकों के साथ उसका टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है। राजस्थान इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हुई हैं। राजस्थान 8वें, चेन्नई सातवें और पंजाब छठे स्थान पर रही।
मोर्गन ने इस आईपीएल का अपना पहला और ओवरऑल पांचवां अर्धशतक बनाया। मोर्गन ने मात्र 35 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की शानदार पारी खेली। मोर्गन ने 19वें ओवर में बेन स्टोक्स की गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका मारा। इसी ओवर में पैट कमिंस ने भी छक्का मारा था। इस ओवर में 24 रन पड़े और कोलकाता के स्कोर को उछाल मिल गया। मोर्गन ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम का स्कोर 191 पहुंचा दिया।
 
कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने 24 गेंदों पर 36 रन में छह चौके लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 34 गेंदों पर 39 रन में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। आंद्रे रसेल ने मात्र 11 गेंदों पर 25 रन में एक चौका और तीन छक्के मारे। कमिंस ने 11 गेंदों पर 15 रन में एक छक्का लगाया।
 
यह भी दिलचस्प रहा कि कोलकाता के 3 बल्लेबाज नीतीश राणा, सुनील नारायण और दिनेश कार्तिक खाता खोले बिना आउट हुए। कोलकाता के पांच विकेट 99 रन पर गिर गए थे लेकिन मोर्गन ने रसेल के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन और कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 40 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। राजस्थान की तरफ से लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने 25 रन पर 3 विकेट और कार्तिक त्यागी ने 36 रन पर 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान की टीम की कमर पैट कमिंस ने पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी करते हुए तोड़ दी। कमिंस ने रोबिन उथप्पा (6) ,बेन स्टोक्स (18), कप्तान स्टीवन स्मिथ (4) और रियान पराग (0) को पवेलियन भेजा। शिवम मावी ने संजू सैसन को एक रन पर निपटाया। राजस्थान अपने पांच विकेट 37 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट पाई।
 
जोस बटलर और राहुल तेवतिया ने छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। बटलर का शिकार रहस्यमय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया। बटलर ने 22 गेंदों पर 35 रन में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
 
तेवतिया को चक्रवर्ती ने अपना दूसरा शिकार बनाया। तेवतिया ने 27 गेंदों पर 31 रन में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। जोफ्रा आर्चर 6 रन बनाकर कमलेश नागरकोटी की गेंद पर आउट हुए। शिवम त्यागी को कार्तिक त्यागी ने अपनी गेंद पर लपका। 
 
श्रेयस गोपाल ने नाबाद 23 रन बनाकर राजस्थान की हार का अंतर कम किया। कमिंस के 4 विकेट के अलावा चक्रवर्ती ने 20 रन पर 2 विकेट, शिवम मावी ने 15 रन पर 2 विकेट और नागरकोटी ने 24 रन पर 1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : जीत उनकी, फायदा इनका