गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore IPL Match

IPL 2020 : जीत उनकी, फायदा इनका

IPL 2020 : जीत उनकी, फायदा इनका - Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore IPL Match
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए 'करो या मरो' का मैच था। दिल्ली को फायदा तो था ही बेंगलुरु भी बेहद कम अंतर से हारने के बावजूद भी फायदे में ही रहती।
 
निरंतरता की मिसाल बने हुए देवदत्त ने उम्दा आगाज किया और 40 गेंदों में अर्धशतक बना गए जबकि फिलिप्पी ने इस बार निराश किया। कोहली (29) एनरिच के हाथों जीवनदान मिलने के बावजूद बेहद खराब शॉट खेला और अश्विन की गेंद पर स्टोइनिस को कैच दे बैठे।

भरोसेमंद डिविलियर्स (35) का रहाणे के अचूक थ्रो पर रन आउट होना एक तरह से टर्निंग प्वाइंट रहा।माॅरिस (0) को एनरिच ने और शिवम दुबे (17) को रबाडा़ ने वापस भेज कर स्कोरबोर्ड का दम निकाल दिया। 
 
अश्विन ने धीमे विकेट पर उससे भी धीमी गेंदबाजी कर कोहली का विकेट तो निकाला ही अपने चार ओवर में मात्र 18 रन दिए। राजधानी एक्सप्रेस एनरिच (3) और रबाडा (2) ने उनका शानदार साथ निभाया। ऐसा एक बार भी महसूस नहीं हुआ कि बेंगलुरु अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही है।
 
जवाबी हमले में पृथ्वी शॉ (9) एक बार फिर पंक्चर हो गए। इसके बाद शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे इस नुकसान को बड़े आराम से पाट दिया। रहाणे ने थोड़ा समय लिया जबकि धवन ने शुरुआत से ही लयबद्ध बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा।

ऐसा लग रहा था कि मैंच 17 ओवर में ही खत्म हो जाएगा लेकिन शाहबाज अहमद ने अपनी फिरकी में धवन (54) और श्रेयस अय्यर (7) को एवं वॉशिंगटन सुंदर ने रहाणे (60) को चलता कर मैच में वापसी के भरपूर प्रयास किए।
 
विशेष रूप से जमें हुए राहणे और श्रेयस अय्यर बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए इसके फलस्वरूप बचे हुए रन 18वें ओवर में आए इसका सीधा फायदा हार के बावजूद बेंगलुरु को मिला और वे दिल्ली के साथ-साथ प्लेऑफ में पहुंच गए, जहां मुंबई पहले से ही उनका इंतजार कर रही है। 
 
अंतिम लीग मैच में निर्णय होगा कि चौथी टीम हैदराबाद होगी या फिर कोलकाता। खैर यह तो भाग्य का ही खेल है कि बेहद खराब खेल कर हारने के बावजूद विराट की टीम प्लेऑफ में पहुंच तो गई लेकिन आगे नॉकआउट है और लचर प्रदर्शन के कारण संकट के बादल इन दोनों ही टीमों पर मंडरा रहे। विशेष रुप से बेंगलुरु एक हार और खिताब की दौड़ से। बाहर अब वह समय आ गया है अभी नहीं तो कभी नहीं।