• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Dinesh Karthik breaks record of MS Dhoni
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 नवंबर 2020 (13:12 IST)

बल्ले से फीके पर ग्लब्स से धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ गए कार्तिक

बल्ले से फीके पर ग्लब्स से धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ गए कार्तिक - Dinesh Karthik breaks record of MS Dhoni
कल राजस्थान से हुए मुकाबले में बेन स्टोक्स का हैरतअंगेज कैच पकड़ने वाले दिनेश कार्तिक ने खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन उनके लिए इससे भी खुशी की बात यह है कि उन्होंने कल आईपीएल में पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। (PIC-UNI)
 
कल हुए मुकाबले में केकआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 4 कैच पकड़े। जैसे ही वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर राहुल तेवतिया का कैच कार्तिक ने पकड़ा उन्होंने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर माही के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 
 
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी अब तक 109 कैच पकड़ चुके है और दिनेश कार्तिक ने उन्हें पछाड़ कर 110 कैच लपक लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फहरिस्त में तीसरा नाम भी एक भारतीय विकेट कीपर का ही है। पार्थिव पटेल ने आईपीएल में अब तक 66 कैच लिए हैं। वह चेन्नई और मुंबई की ओर से खेल चुके हैं।
 
गौरतलब है दिनेश कार्तिक का मौजूदा सीजन फीका रहा है और उन्होंने अब तक खेले 14 मैचों में 14 की औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से महज 169 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है। कल तो कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन ग्लब्स से बेहतरीन प्रदर्शन कर के उन्होंने यह कमी पूरी कर दी।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : प्लेऑफ की मंजिल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को मिलेगी मुंबई इंडियंस की चुनौती