मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. MS Dhoni T20 King in social media survey
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (22:19 IST)

IPL-13 में फ्लॉप रहने के बाद भी MS Dhoni का जलवा, Online Survey में ‘टी 20 किंग’ घोषित

IPL-13 में फ्लॉप रहने के बाद भी MS Dhoni का जलवा, Online Survey में ‘टी 20 किंग’ घोषित - MS Dhoni T20 King in social media survey
नई दिल्ली। आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आईपीएल-13 (IPL-13) में प्रदर्शन निराशाजनक चल रहा है और सोशल मीडिया पर वह आलोचना के शिकार हो रहे हैं लेकिन भारत के पहले ऑनलाइन स्पोर्ट्स रेडियो चैनल स्पोर्ट्स फ्लैशेस के एक ऑनलाइन सर्वे (Online Survey) के माध्यम से धोनी को ‘टी 20 का किंग’ घोषित किया गया है।
 
यह चैनल लाइव अपडेट और 24/7 चैट कमेंट्री समेत खेल सामग्रियों के प्रसारण के लिए मशहूर है। स्पोर्ट्स फ्लैश के सर्वे में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 1.2 मिलियन लोगों की भागीदारी दर्ज की गई। पूरी दुनिया की विभिन्न टीमों के कुल 128 क्रिकेटर चुने गए और विभिन्न चरणों में 127 दिलचस्प और रोमांचक मैच आयोजित किए गए। 
क्रिकेटरों का चयन उनके पिछले प्रदर्शन और उनके मौजूदा आईपीएल मूल्यों के आधार पर विशेषज्ञों के एक पैनल और स्पोर्ट्स फ्लैश के कमेंटेटरों ने किया। सभी 127 मैचों के लिए वोटिंग स्पोर्ट्स फ्लैश के ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से किए गए।
 
यह सर्वे क्रिकेट लीग की तरह विभिन्न चरणों में किया गया था जो पिछले 32 दिनों से लाइव थे। सेमीफाइनल में धोनी और युवराज सिंह मुकाबले में आमने-सामने थे जबकि मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ भिड़े थे। फाइनल धोनी और विराट के बीच था। दर्शकों ने ‘टी 20 का किंग’ के खिताब से धोनी को नवाज़ा।
इस सर्वे पर स्पोर्ट्स फ्लैशेस के संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, ‘यह परिणाम दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद भी धोनी को ही दर्शक ‘क्रिकेट का राजा’ मानते हैं और देश के लिए उनके खेल को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं। वह सचमुच क्रिकेट के लीजेंड हैं। यह सर्वे इस मशहूर हस्ती से क्रिकेट प्रेमियों का लगाव जानने के लिए किया गया था। इस बीच 32 दिनों में चालीस लाख व्यू मिले। यह इसका भी प्रमाण है कि भारत में क्रिकेट सबसे पसंदीदा खेल के रूप में आज भी अव्वल है।'
रहेजा ने कहा, ‘हम दैनिक आधार पर दर्शकों से संपर्क में बने रहे और ये मासिक आधार पर स्पोर्ट्स फ्लैशेस ऑनलाइन रेडियो के 10 मिलियन श्रोताओं में से हैं।’
ये भी पढ़ें
IPL-13 : जीत की पटरी पर लौटी धोनी की 'चेन्नई एक्सप्रेस', हैदराबाद को दी 20 रनों से शिकस्त