मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. गोवा में IPL सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (15:19 IST)

गोवा में IPL सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

Goa
पणजी। गोवा में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने आंध्रप्रदेश के 4 निवासियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान अड्डुरी नागा राजू (43), आई वेंकट गणेश (20), पी. किशोर कुमार (41) और रुद्र सूर्यनारायण राजू (39) के रूप में की गई है। इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में सोमवार रात छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।
 
छापेमारी के दौरान मौके से 15,785 नकद, 32 मोबाइल फोन, मोबाइल कॉन्फ्रेंस बॉक्स, 2 लैपटॉप बरामद किए गए जिनका मूल्य 5 लाख आंका गया है। आरोपियों को गोवा सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत धारा 3 और 4 के तहत गिरफ्तार किया गया है। 1 महीने के अंदर कैलंगुट पुलिस स्टेशन पर आईपीएल सट्टेबाजी का यह चौथा मामला है। पुलिस ने आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Special Story: बिहार चुनाव में लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिया ‘खोंयछा’ में मांग रही है CM की कुर्सी !