मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. jitan ram manjhi letter pm modi ramvilas paswan death chirag paswan role questioned
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (13:54 IST)

रामविलास पासवान के निधन पर राजनीति, HAM की प्रधानमंत्री को चिट्‍ठी

रामविलास पासवान के निधन पर राजनीति, HAM की प्रधानमंत्री को चिट्‍ठी  Bihar Assembly Elections 2020, Ram Vilas Paswan, Hindustan Awam Morcha, Prime Minister Narendra Modi, बिहार विधानसभा चुनाव 2020, रामविलास पासवान, हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा, प्रधानमंत्र - jitan ram manjhi letter pm modi ramvilas paswan death chirag paswan role questioned
पटना। दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले यानी 2 नवंबर को पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर सवाल उठाते हुए जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। दूसरी ओर, चिराग ने भी माझी की पार्टी को निशाने पर लिया है।
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने इस पत्र की आड़ में लोजपा नेता एवं रामविलास पासवान के पुत्र चिराग को घेरने की कोशिश की है। पत्र में पासवान के निधन की न्यायिक जांच की मांग की गई है।
 
पत्र में लिखा गया है कि आज भी हम जैसे उनके प्रशंसक उन्हें याद कर दुखी हो जाते हैं, किंतु लोजपा के अध्यक्ष और स्व. पासवान के पुत्र अंतिम संस्कार के दूसरे ही दिन एक शूटिंग के दौरान न केवल हंसते-मुस्कराते हुए दिखाई दिए, बल्कि कट-टू-कट शूटिंग की भी बात करते रहे। इसको देखते हुए स्व. पासवान के प्रशंसकों के मन में सवाल उठना स्वाभाविक है। 
 
पत्र में चिराग पासवान को कठघरे में खड़ा करते हुए निधन की न्यायिक जांच की मांग की गई है। दूसरी ओर, चिराग पासवान ने भी मांझी पर निशाना साधा है।
 
चिराग ने पत्र लिखने की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि मैंने फोन पर मांझीजी को पिता (रामविलास पासवान) की गंभीर स्थिति के बारे में अवगत कराया था, लेकिन वे उन्हें देखने नहीं आए। उन्होंने पिता की मौत पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कमलनाथ को राहत, EC के आदेश पर रोक