मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. PM Modi addressed rally in Chhapra Bihar
Written By
Last Modified: रविवार, 1 नवंबर 2020 (11:03 IST)

आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है, बुजुर्ग महिला के इस जवाब से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री

आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है, बुजुर्ग महिला के इस जवाब से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री - PM Modi addressed rally in Chhapra Bihar
छपरा। बिहार (Bihar assembly election) के छपरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सिर्फ राजद नेताओं पर बड़े हमले किए बल्कि एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए बताया कि उन्हें वोट क्यों दें।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के एक गांव की किन्हीं बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। उसमें एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देबो। आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है?

उन्होंने कहा कि मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ। उस गांव कि महिला, उस मां ने उसके सवाल का एक सांस में जवाब देना शुरू कर दिया। जब वो जवाब दे रही थी तो वो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया।


उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन। मोदी हमरा के गैस देहलन। उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब।
ये भी पढ़ें
लालू के गढ़ में पीएम मोदी ने तेजस्वी को कहा जंगलराज का युवराज, याद दिलाई यह बात