मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी चुनाव
  4. US Presidential Election
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 नवंबर 2020 (22:58 IST)

US election : ट्रंप और बिडेन कर रहे मतदाताओं को रिझाने की अंतिम कोशिश

US election : ट्रंप और बिडेन कर रहे मतदाताओं को रिझाने की अंतिम कोशिश - US Presidential Election
फिलाडेल्फिया। अमेरिका में मंगलवार को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो. बिडेन मतदाताओं को रिझाने की अंतिम कोशिश में लगे हैं।

दोनों उम्मीदवार जनता से ऐसे समय अमेरिका की बागडोर अपने हाथ में सौंपने की अपील कर रहे हैं, जब देश महामारी की चपेट में है जिसका जिक्र हर कदम पर और हर जगह पर मिलता है।

देश में नौ करोड़ 30 लाख मतदाता पहले ही वोट डाल चुके हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नॉर्थ कैरोलिना से लेकर विस्कॉन्सिन तक राष्ट्रपति की पांच रैलियां हैं। इस बीच, बिडेन अपना अधिकांश समय पेनसिल्वानिया में गुजार रहे हैं जहां मिलने वाली जीत ट्रंप के रास्ते में बाधा खड़ी कर सकती है।

बिडेन ओहायो पर भी ध्यान दे रहे हैं जहां चार साल पहले ट्रंप ने आठ प्रतिशत अधिक मतों के साथ जीत दर्ज की थी। चुनाव की घड़ी नजदीक आने में अब लगभग 24 घंटे बचे हैं और ट्रंप तथा बिडेन ने एक-दूसरे को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताने में पूरी ताकत झोंक दी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Bihar Election : दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान कल, तेजस्वी और 4 मंत्रियों के भाग्‍य का होगा फैसला