मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Joe Biden said, I will not make false promise to control Corona soon
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (09:58 IST)

US Election : बिडेन बोले- नहीं करूंगा Corona को जल्द काबू में करने का झूठा वादा...

Joe Biden
बुलहेड सिटी (अमेरिका)। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने बुधवार को कहा कि वह कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को पलक झपकते समाप्त कर देने का झूठा वादा नहीं करेंगे।

उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महामारी पर कुप्रबंधन को लेकर निशाने पर हैं और उन्होंने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में वायरस को खत्म करने का वादा किया है।

बिडेन ने कोरोनावायरस (कोविड-19) से निपटने के ट्रंप के तरीके को पीड़ितों का अपमान करार दिया। बिडेन ने डेलावेयर के विलमिंगटन में अपने भाषण में कहा, अगर मैं जीत भी जाता हूं तो भी इस महामारी को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।उन्होंने कहा, मैं आपसे यह वादा करता हूं, हम पहले ही दिन से सही काम करना शुरू करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में फिर बढ़े कोरोनावायरस के नए मामले, पिछले 24 घंटों में करीब 50 हजार संक्रमित