देश में फिर बढ़े कोरोनावायरस के नए मामले, पिछले 24 घंटों में करीब 50 हजार संक्रमित
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 49,881 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 80,40,203 हो गए। वहीं 517 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,20,527 हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 6,03,687 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी है और 73,15,989 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे।
भारत 10 लाख की आबादी पर सबसे कम Corona मामलों वाले देशों में शामिल है। प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 के मामलों का वैश्विक आंकड़ा 5,552 है। भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर यह आंकड़ा 5,790 है। अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और दक्षिण अफ्रीका में इसके मुकाबले काफी अधिक मामले हैं।
भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 संबंधी मौतों का आंकड़ा केवल 87 है, जो वैश्विक औसत 148 से बहुत कम है। मंत्रालय ने उल्लेख किया कि कोविड-19 प्रबंधन में लक्षित रणनीति और ठोस कदमों की वजह से भारत इस मामले में अत्यंत बेहतर स्थिति में है।
भारत सर्वाधिक जांच करने वाले देशों में शामिल है। पिछले 24 घंटे में 10,75,760 नमूनों के परीक्षण के साथ देश में अब तक कोविड-19 के लिए 10.65 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।