सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kriti Sanon is back to the sets as lockdown eases, is shooting for this film currently!
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (13:55 IST)

कृति के पास फिल्मों का ढेर, एक सेट से दूसरे सेट पर लगा रही हैं चक्कर

कृति सेनन फिलहाल तीन फिल्मों भेड़िया, आदिपुरुष और बच्चन पांडे की शूटिंग कर रही हैं। तीन फिल्म उनको लेकर अनाउंस हो चुकी हैं। ऐसे में वे लगातार काम कर रही हैं।

कृति सेनन
कृति सेनन ने लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले अरुणाचल प्रदेश में अपनी आगामी हॉरर फ्लिक भेड़िया की शूटिंग के प्रमुख हिस्सों को पूरा कर लिया था। लॉकडाउन में ढील के साथ, अभिनेत्री फिर से सेट पर वापस आ गई हैं। 
 
अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने साझा किया, "लॉकडाउन में ढील के साथ, कृति अपनी आने वाली फिल्मों के सेट पर वापस आ गई हैं। वह अभी मुंबई में आदिपुरुष के सेट पर हैं, फिर वे बच्चन पांडे के सेट पर नजर आएंगी।"
 
सूत्र आगे कहते हैं, "कृति अपनी डेट्स पर काम कर रही हैं क्योंकि सभी फिल्में अपनी फिल्मों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। कृति अब अपनी तीन फिल्मों, भेड़िया, आदिपुरुष और बच्चन पांडे, को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं।"
 
इन फिल्मों के अलावा कृति के पास 'मिमी', 'गणपत', और 'हम दो हमारे दो' जैसी फिल्में हैं। कुछ निर्माता कृति को लेकर फिल्म प्लान कर रहे हैं जिनकी घोषणा आने वाले दिनों में होगी। 
ये भी पढ़ें
मन को रिफ्रेश कर देगा मनाली, वादियां बुला रही हैं सैलानी