गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. khatron ke khiladi 10 shivin narang eliminated tejasswi prakash quits due to injury
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (11:43 IST)

खतरों के खिलाड़ी 10 : शिविन नारंग हुए एलिमिनेट, तेजस्वी प्रकाश ने इस वजह से छोड़ा शो

खतरों के खिलाड़ी 10 : शिविन नारंग हुए एलिमिनेट, तेजस्वी प्रकाश ने इस वजह से छोड़ा शो - khatron ke khiladi 10 shivin narang eliminated tejasswi prakash quits due to injury
'खतरों के खिलाड़ी 10' फिनाले के करीब पहुंच गया है। शो का इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोमांचक रहा। शो में सेमी फिनाले में 4 कंटेस्टेंट्स पहुंच चुके हैं। इनमें बलराज, करण पटेल, करिश्मा तन्ना और धर्मेश शामिल हैं। वहीं सेमी फिनाले के करीब आकर दो कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो गए।

 
इस हफ्ते का एपिसोड दोस्ती स्पेशल सेगमेंट था। इस दौरान कंटेस्टेंट्स को अपने दोस्तों के साथ स्टंट करना था। लेकिन इस एपिसोड में जहां शिविन नारंग एलिमिनेट हो गए, वहीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिगड़ी सेहत और आंख में लगी चोट के कारण शो को बीच में ही छोड़ दिया। 
 
'दोस्ती स्पेशल' सेगमेंट में एक्टर शालीन भनोट ने बलराज सयाल के साथ स्टंट किया। स्टंट में शालीन एक शॉपिंग ट्रॉली में बैठे और बलराज को उस ट्रॉली में सड़े हुए फल, मछली, सड़ी सब्जियां और फिश गट जैसी चीजें डालनी थीं। उस कचरे में से दोनों को 'F', 'E', 'A' और 'R' लेटर्स ढूंढने थे जिससे FEAR शब्द बन सके।
 
शिविन नारंग को कार के साथ स्टंट करना था। लेकिन वह स्टंट करने में चूक गए और इस कारण शिविन नारंग को शो से बाहर होना पड़ा। वहीं तेजस्वी ने खुद ये शो छोड़ा। दरअसल, पानी वाले एक स्टंट के दौरान तेजस्वी की आंख में चोट आ गई थी। तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी।
 
इसके बावजूद तेजस्वी ने दो स्टंट किए। लेकिन सेमी फिनाले में पहुंचने के लिए जो स्टंट करना था, उसे तेजस्वी खराब तबीयत के कारण नहीं कर पाईं। डॉक्टर्स ने तेजस्वी को रेस्ट करने के लिए कहा। तेजस्वी ने कहा कि वे ये स्टंट मेडिकल ग्राउंड पर नहीं कर पाएंगी।
 
चूंकि तेजस्वी को चोट लगी थी इसलिए बाकी कंटेस्टेंट्स से रोहित पूछते हैं कि क्या कोई उनकी जगह प्रॉक्सी करना चाहेगा? सभी मना कर देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सेमी-फाइनल में पहुंचकर ऐसा करना सही नहीं रहेगा। बाद में तेजस्वी शो छोड़ देती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 6 फिल्मों का प्लान तैयार, 2 होने वाली है रिलीज