मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput life inspired film suicide or murder first poster released
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जुलाई 2020 (10:29 IST)

'सुसाइड और मर्डर' का पहला पोस्टर रिलीज, सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ से इंस्पायर्ड है फिल्म

'सुसाइड और मर्डर' का पहला पोस्टर रिलीज, सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ से इंस्पायर्ड है फिल्म - sushant singh rajput life inspired film suicide or murder first poster released
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके असामयिक निधन से हर किसी को बड़ा झटका लगा है। बीते दिनों खबर आई थी कि कई लोग सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाह रहे हैं।


वहीं अब सुशांत के जीवन से इंस्पायर्ड फिल्म 'सुसाइड और मर्डर: अ स्टार वाज लॉस्ट' का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को निर्देशक शामिक मौलिक बनाने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा कि फिल्मी बैकग्राउंड ना होने की वजह से अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में कैसे ट्रीट किया जाता है। 
 
सुशांत सिंह राजपूत की हमशक्ल के रुप में लोकप्रियता हासिल करने वाले कलाकार सचिन तिवारी इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं। सचिन तिवारी टिक-टॉक स्टार है और सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है। विजय शेखर गुप्ता के प्रोडक्शन में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है।
 
विजय शेखर गुप्ता के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म के पहले लुक को रिलीज किया गया है। फिल्म के पहले लुक को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि, 'छोटे शहर का लड़का फिल्म इंडस्ट्री का चमकता सितारा बन जाता है। ये उसका सफर है। सचिन तिवारी एक आउटसाइडर के तौर पर।'
 
एक इंटरव्यू के दौरान विजय शेखर गुप्ता ने बताया, 'फिल्म की लगभग 50 फीसदी स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है और मिड अगस्त तक यह फाइनल हो जाएगी। 16 सितंबर से हम 50 दिन तक इसकी शूटिंग मुंबई और पंजाब में करेंगे। यह फिल्म बॉलीवुड में फैले नेपोटिजम और बॉलिवुड माफियाओं के मिथ को तोड़ने के लिए बनाई जा रही है।'
 
ये भी पढ़ें
फार्महाउस पर खेती कर रहे सलमान खान, खेत में ट्रैक्टर चलाते आए नजर