सिमी ग्रेवाल का खुलासा- मेरा भी करियर खराब करने की हुई थी कोशिश, नहीं दिखा पाई कंगना जैसी हिम्मत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों जबदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही कंगना आउट साइडर्स के साथ होने वाले बुरे बर्ताव के बारे में बात करती आ रही हैं। अब बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने कंगना रनौट के खुलकर बोलने के अंदाज की सराहना की है।
सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट के जरिए कंगना की तारीफों के पुल बांधे हैं। इसके साथ ही सिमी ने खुद के साथ हुई नाइंसाफी की कहानी भी सुनाई। सिमी ग्रेवाल ने लिखा, 'मैं कंगना के लिए तालियां बजाती हूं। वो मुझसे कहीं ज्यादा बहादुर और बोल्ड हैं।
I applaud #KanganaRanaut who is braver & bolder than I am. Only I know how a 'powerful' person has viciously tried to destroy my career. I stayed silent. Because I am not so brave... @KanganaOffical
उन्होंने लिखा, सिर्फ मैं ही जानती हूं कि कैसे एक पावरफुल इंसान ने बहुत बेरहमी से मेरे करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी। मैं चुप रही क्योंकि मैं इतनी बहादुर नहीं थी।
सिमी ग्रेवाल का ये ट्वीट जबरदस्त चर्चा में आ गया है.। सभी उनसे ये जानना चाहते हैं कि ये 'पावरफुल' शख्स आखिर है कौन? इस ट्वीट में सिमी ने इस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया है। वहीं कंगना रनौट को सपोर्ट देने के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें काफी तारीफें भी मिल रही हैं।
इसके अलावा सिमी ग्रेवाल ने कंगना के लेटेस्ट इंटरव्यू के बारे में भी लिखा है. उन्होंने अपने अगले पोस्ट में लिखा, मुझे नहीं पता कि कंगना के इंटरव्यू को देखकर आप सबने क्या महसूस किया लेकिन मैं काफी डिप्रेस्ड फील कर रही हूं। मैं ये जानकर टूट गई हूं कि सुशांत किन हालातों से गुजरे हैं और बॉलीवुड में आउटसाइडर्स के साथ कैसा बर्ताव होता है। ये बदलना चाहिए।
बता दें कि कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनौट ने शुरू से ही बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म की वजह से सुशांत ने सुसाइड किया।