मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shrenu parikh discharged from hospital after covid 19 treatment
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जुलाई 2020 (16:49 IST)

कोरोना से जंग लड़कर घर पहुंचीं श्रेनु पारिख, अब रहेंगी होम आइसोलेशन में

Corona Virus
'इश्कबाज़' और 'एक भ्रम- सर्वगुण संपन्न' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस श्रेनु पारिख हाल ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसके बाद से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोशल मीडिया पर श्रेनु के जल्द ठीक होने के लिए दुआएं और प्रार्थनाएं की जाने लगी थीं।

 
अब श्रेनु पारिख को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक्ट्रेस पहले से बेहतर बताई जा रही हैं। श्रेनु ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
 
 
तस्वीर में श्रेनु व्हीलचेयर पर बैठी हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। लेकिन श्रेनु ने बताया है कि अभी उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।
 
श्रेनु ने लिखा, 'मेरे सभी दोस्त, परिवार और शुभचिंतक, मुझे नहीं पता मैं आप सभी का कैसे शुक्रिया करूं। आप सभी ने कितना प्यार दिया है। भगवान की दुआ और आप लोगों की प्रार्थना की वजह से मैं ठीक हो रही हूं। मुझे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अभी मैं होम आइसोलेशन में ही रहूंगी। काश मैं आप सभी को पर्सनल रिप्लाई कर पाती। आपसे बहुत प्यार करती हूं। आप सभी सुरक्षित रहें।' 
 
इसके साथ ही श्रेनु ने सभी कोरोना वारियर्स का भी धन्यवाद किया। बता दें कि श्रेनु इस वक्त अपने होमटाउन वडोदरा में हैं। मुंबई में वो अकेले ही रहती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
नसीरुद्दीन शाह के जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगा अमेजन प्राइम वीडियो की 'बंदिश बैंडिट्स' का ट्रेलर