शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Akshay Kumar is ready to shoot in his forthcoming 6 bollywood movies
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जुलाई 2020 (11:54 IST)

अक्षय कुमार की 6 फिल्मों का प्लान तैयार, 2 होने वाली है रिलीज

अक्षय कुमार की 6 फिल्मों का प्लान तैयार, 2 होने वाली है रिलीज - Akshay Kumar is ready to shoot in his forthcoming 6 bollywood movies
अक्षय कुमार जल्दी से काम पर लौटना चाहते हैं। वे एक साथ कई फिल्मों में काम करते हैं और उनकी गति अन्य हीरो के मुकाबले बहुत तेज है। 
 
कोविड 19 के कारण शूटिंग बंद हो गई और अक्षय की सारी फिल्मों के शेड्यूल गड़बड़ा गए हैं, लेकिन उन्होंने नए सिरे से योजना बनाई है जो इस प्रकार है। 
 
1) बेलबॉटम : सबसे पहले अक्षय कुमार बेलबॉटम की शूटिंग आरंभ करेंगे। यह काम अगस्त से होगा। एक महीने तक स्कॉटलैंड में शूटिंग होगी और बाद में इसका कुछ हिस्सा भारत में फिल्माया जाएगा। सितंबर तक अक्षय इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर देंगे। इस फिल्म में भीड़ में शूटिंग की जरूरत नहीं है, साथ ही लार्ज स्कैल एक्शन सीन भी नहीं है इसलिए काम जल्दी खत्म हो जाएगा। 

2) पृथ्वीराज : यश राज फिल्म्स की 'पृथ्वीराज' की शूटिंग मार्च से रोक दी गई। फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग बाकी है। यह एक बड़े बजट की फिल्म है। फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जहां भीड़ की आवश्यकता है इसलिए इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल नहीं होगी। अक्टोबर से अक्षय इस फिल्म की शूटिंग आरंभ करेंगे। 
 
3) अतरंगी रे : निर्देशक आनंद एल राय जल्दी ही शूटिंग की डेट घोषित करेंगे। यह फिल्म भारत में फिल्माई जाना है इसलिए परिस्थितियों के सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है। 


 
4) बच्चन पांडे : इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होनी थी और इसे क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था, लेकिन कोविड 19 के कारण सारा खेल बिगड़ गया। साजिन नाडियाडवाला की इस फिल्म की शूटिंग अब साल के अंत से शुरू होगी। यह एक मसाला फिल्म है जिसमें कई गाने और एक्शन सीक्वेंस होंगे। 
 
5) एकता कपूर की फिल्म : यह तेलुगु फिल्म का रीमेक होगा। इसकी शूटिंग 2021 से अक्षय शुरू करेंगे। 
 
6) मनीष शर्मा की फिल्म : मनीष शर्मा भी अक्षय कुमार को लेकर एक फिल्म निर्देशित करने वाले हैं। इसकी शूटिंग भी 2021 से ही शुरू हो पाएगी। 


 
दो फिल्म तैयार
अक्षय कुमार की दो फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। लक्ष्मी बम सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी जबकि रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी को दिवाली पर रिलीज करने का प्लान है। 
ये भी पढ़ें
ब्लैक कलर की ड्रेस में हिना खान ने शेयर की हॉट तस्वीर, रश्‍मि देसाई ने किया ऐसा कमेंट