• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan mclaren gt car worth 4 crore scrapped by mouse
Last Modified: रविवार, 9 जून 2024 (15:11 IST)

कार्तिक आर्यन की करोड़ों की कार का चूहों ने किया कबाड़ा, ठीक कराने में आया इतना खर्चा

kartik aaryan mclaren gt car worth 4 crore scrapped by mouse - kartik aaryan mclaren gt car worth 4 crore scrapped by mouse
Kartik Aaryan McLaren GT car: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कार्तिक भारत को पैरालंपिक में पहली बार गोल्ड मेडल दिलाने वाले मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभा रहे हैं। कार्तिक इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। 
 
इसी दौरान कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि भुषण कुमार की तरफ से उन्हें गिफ्ट मिली 4 करोड़ की कार का चूहों ने कबाड़ा कर दिया है। साल 2022 में फिल्म 'भूल भुलैया' की सक्सेस के बाद टी-सीरीज के मालिक भुषण कुमार ने कार्तिक को भारत की पहली मैकलॉरेन जीटी कार गिफ्ट की थी। 
 
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्होंने कुछ वक्त तक McLaren GT को ड्राइव किया और फिर गैरेज में खड़ी कर दिया। इसके बाद चूहों ने कार की मैट को कुतर दिया था। 
 
एक्टर ने कहा, मैं अपनी दूसरी कार चलाता हूं। मैंने McLaren कार को बहुत कम चलाया है। वो कार लंबे समय तक गैराज में खड़ी थी, तो चूहों ने उसकी मैट को काट दिया था और उसका बिल बहुत ज्यादा आ गया था। मुझे मैट के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़े थे।
 
बता दें कि फिल्म चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक आर्यन ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
Kalki 2898 AD से दीपिका पादुकोण का दमदार लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर