गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday Ameesha Patel was not the first choice for the film Gadar Ek Prem Katha
Last Modified: रविवार, 9 जून 2024 (12:11 IST)

अमीषा पटेल नहीं थी 'गदर' के लिए पहली पसंद, इन एक्ट्रेसेस ने रिजेक्ट कर दिया था 'सकीना' का किरदार

happy birthday Ameesha Patel was not the first choice for the film Gadar Ek Prem Katha - happy birthday Ameesha Patel was not the first choice for the film Gadar Ek Prem Katha
Ameesha Patel Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। 9 जून 1975 को मुंबई में जन्मीं अमीषा पटेल ने यूके से इंजीनियरिंग करने के लिए एडमिशन ‍लिया था। लेकिन दो साल बाद ही उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई में थिएटर ज्वाइन कर लिया। 
 
अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद वह कई विज्ञापनों में नजर आई। अमीषा को पहला ब्रेक राकेश रोशन ने दिया। उन्होंने साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से रितिक रोशन संग बॉलीवुड डेब्यू ‍किया। 
 
अमीषा पटेल की दूसरी फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। बैक टू बैक हिट फिल्में देकर अमीषा इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी बन गई थीं। हालांकि अमीषा धीरे-धीरे बॉलीवुड से गायब होने लगी। लेकिन 2023 में एक बार फिर 'गदर 2' के साथ अमीषा ने धमाकेदार वापसी की। 
 
लेकिन क्या आप जानते हैं 'गदर' के लिए अमीषा पटेल पहली पसंद नहीं थी। 2001 में आई 'गदर' को कई एक्ट्रेसेस ने रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद फिल्म में अमीषा पटेल की एंट्री हुई थी। खबरों के अनुसार निर्देशक अनिल शर्मा 'गदर' में काजोल को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने सनी देओल के साथ काम करने से मना कर दिया था। 
 
इसके बाद शिल्पा शेट्टी को भी यह फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन एक्ट्रेस ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था। 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित को भी फिल्म 'गदर' ऑफर हुई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। 
 
माधुरी ने सनी देओल के साथ फिल्म 'त्रिदेव' में काम किया था और वह उनके साथ दोबारा काम करने के मूड में नहीं थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी गदर को एक्शन फिल्म बताते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया था। 
 
बताया जाता है कि सनी देओल के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी ने भी इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। इस लिस्ट में एक्ट्रेस निम्रत खैरा का भी नाम शामिल है। निम्रत खैरा को फिल्म 'गदर 2' में काम करने का मौका मिला था। लेकिन उन्होंने सनी के साथ काम करने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन क्यों नहीं करते फेयरनेस क्रीम और पान मसाला के एड? बताई वजह