मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan son Junaid Khan has faced rejection 7 times before auditioning for Maharaj
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2024 (17:40 IST)

महाराज से पहले जुनैद खान ने किया 7 बार रिजेक्शन का सामना, पिता की फिल्म से भी हुए थे आउट!

Aamir Khan son Junaid Khan has faced rejection 7 times before auditioning for Maharaj - Aamir Khan son Junaid Khan has faced rejection 7 times before auditioning for Maharaj
Junaid Khan faced rejection : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। वह फिल्म 'महाराज' में नजर आने वाले हैं। इंडस्ट्री से बाहर मौजूद बहुत कम लोग जानते हैं कि जुनैद खान पिछले काफी समय से थिएटर में एक्टिव हैं। 
 
तीन साल तक ड्रामेटिक्स की पढ़ाई करने और ग्रेजुएशन करने के बाद, जुनैद ने कई साल थिएटर में अपनी कला को निखारने में लगाए हैं। हालांकि, थिएटर ही सिर्फ उनका एकमात्र लक्ष्य नहीं था। बल्कि साल 2017 से, अपने थिएटर के काम के साथ-साथ, जुनैद ने फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपने लिए अवसरों की तलाश करनी शुरू कर दी थी।
 
इंडस्ट्री से करीब एक सोर्स ने यह खुलासा किया है कि, जुनैद ने कई रोल्स के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन उन्हें बहुत बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, जिसमें उनके पिता के खुद के प्रोडक्शन 'लाल सिंह चड्डा' से भी रिजेक्शन शामिल था। 
 
सात बार बड़े रिजेक्शन का सामना करने के बावजूद, उनकी आने वाली फिल्म के मेकर्स ने जुनैद के पिछले ऑडिशन टेप में से एक देखा और उन्हें ऑडिशन देने का एक और मौका दिया। हालांकि, यह मौका भी कुछ शर्तों के साथ आया।
 
फिल्म महाराज की शूटिंग फरवरी 2021 में शुरू हुई और आठ महीने में खत्म हो गई। और तब से जुनैद इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म के पोस्टर में जुनैद की मेहनत साफ़ नज़र आ रही है। पोस्टर में उनके काम के लिए उनका समर्पण और जुनून साफ़ नज़र आ रहा है।
 
जुनैद खान ने अपनी पहली फीचर फिल्म के लिए जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी की है। अपने किरदार में ढ़लने के लिए जुनैद ने 2 सालों के अंदर 26 किलो वजन कम किया। फिल्म 'महाराज' 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
पॉकेटमनी के लिए सोनम कपूर ने किया था वेट्रेस का काम, एक्ट्रेस से जुड़ी 30 रोचक जानकारियां