• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason Kartik Aaryan not renewing fairness brand contract and not endorsing pan masala brands
Last Modified: रविवार, 9 जून 2024 (13:25 IST)

कार्तिक आर्यन क्यों नहीं करते फेयरनेस क्रीम और पान मसाला के एड? बताई वजह

this reason Kartik Aaryan not renewing fairness brand contract and not endorsing pan masala brands - this reason Kartik Aaryan not renewing fairness brand contract and not endorsing pan masala brands
Kartik Aaryan : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं। कार्तिक इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में एक प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने ब्रांड एंडोर्समेंट को लेकर बात की। एक्टर ने बताया कि आखिर वह क्यों पान मसाला से लेकर फेयरनेस क्रीम का एड नहीं करते हैं। 
 
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने नेगेटिव कैम्पेनिंग को लेकर रिएक्ट किया। कार्तिक ने बताया कि 'दोस्ताना 2' छोड़ने के बाद कुछ चीजें मीडिया में तेजी से सामने आई थीं। कुछ अच्छा कह रहे थे कुछ बुरा कह रहे थे। वह पर्सनल लाइफ में ऐसे इंसान है जो कभी भी विवादों में नहीं पड़ते हैं।
 
कार्तिक आर्यन ने कहा, मैंने कुछ साल पहले फेस क्रीम का एड किया था, लेकिन फिर बाद में इसे मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं खुद कन्विंस नहीं हो पाया। जब मैं खुद इन चीजों से रिलेट नहीं कर पाता तो दर्शकों को क्यों बोलूं। 
पान मसाला एड नहीं करने पर कार्तिक आर्यन ने कहा, मुझे कई बार पान मसाला का विज्ञापन ऑफर हुआ। कई ब्रांड्स ने मुझे अप्रोच किया, लेकिन मैंने करने से मना कर दिया। वे इस तरह के एड्स करने से बचते हैं। जब उनसे पूछा गया कि बाकी एक्टर्स तो बेझिझक इस तरह के विज्ञापन करते हैं, जिस पर उन्होंने बोला की वे उनके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहते, क्योंकि उनके लिए यह करना शायद सही होगा, लेकिन उनके लिए नहीं।
ये भी पढ़ें
रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई, तीसरे कार्यकाल को बताया बड़ी उपलब्धि