कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने एडवांस बुकिंग अनाउंसमेंट के साथ रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  Chandu Champion advance booking: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 14 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। अब मेकर्स ने फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा कर दी है। 
				  																	
									  
	 
	इसी के साथ 'चंदू चैंपियन' ने एक इतिहास भी रच दिया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की एडवांस बुकिंग की घोषणा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर की गई है। बुर्ज खलीफा पर फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा करने वाली 'चंदू चैंपियन' पहली फिल्म बन गई है।
				  
	 
				   
				  
	इससे पहले कई फिल्मों के टीजर और ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाए जा चुके हैं। लेकिन किसी एक्टर की फिल्म की एडवांस बुकिंग की अनाउंसमेंट बुर्ज खलीफा पर नहीं हुई थीं। ऐसा करने वाले कार्तिक आर्यन पहले एक्टर हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी 'चंदू चैंपियन' की एडवांस बुकिंग 9 जून से शुरू हो गई है। 
				  						
						
																							
									  
	 
	फिल्म 'चंदू चैंपियन' भारत को साल 1972 के पैरालंपिक में पहली बार गोल्ड मेडल दिलाने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन के कड़ी मेहनत की है। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।