गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone new poster out from film kalki 2898 ad
Last Updated : रविवार, 9 जून 2024 (16:48 IST)

Kalki 2898 AD से दीपिका पादुकोण का दमदार लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

deepika padukone new poster out from film kalki 2898 ad - deepika padukone new poster out from film kalki 2898 ad
Film Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 10 जून को रिलीज होने वाला है। 
 
इससे पहले मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए फिल्म की स्टारकास्ट के पोस्टर्स शेयर कर रहे हैं। अब ट्रेलर रिलीज़ से ठीक पहले 'कल्कि 2898 एडी' से दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में दीपिका का शानदार लुक देखा जा सकता है।
 
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर पोस्ट किया है, जिसमें वह इंटेंस लुक में आसमान की तरफ ध्यान से देखती नज़र आ रही हैं। पोस्टर में भूरे रंग के कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं, जबकि बैकग्राउंड किसी बेहद दिलचस्प शहर की तरह दिख रहा है। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है, 'उम्मीद की शुरुआत कल #कल्कि2898AD ट्रेलर के साथ होगी।' फैंस ने उनके पोस्ट पर ट्रेलर की तारीफ कर तुरंत रिस्पॉन्स दिया है। 
 
इसपर एक यूजर ने लिखा है, 'दीपिका, आप सचमुच सिनेमा और मेरे दिल पर राज कर रही हैं।' एक दूसरे फैन ने कहा, 'बेहतरीन पोस्टर...उन वीडियो गेम टाइप पोस्टरों से बेहतर जो उन्होंने पहले जारी किए थे।' एक और ने कॉमेंट में लिखा है, 'वाह। क्वालिटी और विजुअल्स। एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी।'
 
बता दें कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास भैरव के किरदार में, दीपिका पादुकोण पद्मा के किरदार में और अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के रोल में दिखेंगे। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
सोनी सब लेकर आ रहा नया शो बादल पे पांव है, इस दिन से होना प्रीमियर