कंगना रनौट के ट्वीट को लेकर कोलकाता में शिकायत दर्ज, ट्विटर ने किया अकाउंट सस्पेंड
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट सोशल मीडिया पर अपने तीखे तेवर के लिए जानी जाती हैं। 2 मई को पश्चिम बंगाल में मतगणना का दिन था और उस दिन कंगना ने दनादन कई तीखे बाण अपने ट्वीट के जरिये छोड़े, जो कुछ को अच्छे लगे, लेकिन कुछ लोगों को चुभ गए। एक वकील ने कोलकाता पुलिस में यह कह कर शिकायत दर्ज कराई है कि कंगना बंगाल में कानून-व्यवस्था बिगाड़ना चाहती हैं।
कंगना पर आरोप है कि उन्होंने मतगणना के दौरान कई ट्वीट किए, जो इस प्रकार रहे:
-
बंगाल की तुलना कश्मीर से की।
-
रोहिंग्या और बांग्लादेशी को ममता की ताकत बताया।
-
बंगाल को कहा कि यह राज्य अब हिंदू बहुसंख्यक नहीं है।
-
ममता बनर्जी का लगातार मजाक उड़ाया।
-
बंगाल में खून-खराबा शुरू होगा।
इस तरह के ट्वीट्स को लेकर कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। ट्विटर ने एक्शन लेते हुए कंगना का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।