शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alaya f reveals to having considered cosmetic surgery for her nose
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 मई 2021 (17:34 IST)

अलाया एफ को मिली थी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की सलाह, बोलीं- शायद यह कभी नहीं करूंगी

Alaya F
खुबसुरत दिखने के लिए कई एक्ट्रेसेस अक्सर कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती हैं। हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं अलाया एफ को भी सर्जरी कराने की सलाह मिली थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।

 
एक इंटरव्यू के दौरान अलाया ने कहा, हां, मुझे भी ये सलाह दी गई। मुझसे ऐसा कहा गया, लेकिन मैंने ये नहीं किया। मुझे लगता है कि हर कोई सोचता है, मुझे ये करना चाहिए। यह एक बहुत छोटी सी चीज है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे तो ये भी नहीं पता कि लोग इसे देख पाते हैं। मेरी नाक का ये हिस्सा (दाहिनी ओर) सही है, इस साइड (बाईं ओर) थोड़ा सा उभरा हुआ है। यह दुनिया की सबसे छोटी चीजों में से है। मैं शायद यह कभी नहीं करूंगी क्योंकि इसका कोई प्वॉइंट नहीं है।
 
अलाया ने यह भी बताती हैं कि ज्यादातर लोगों को यह पता भी नहीं चलता है। अलाया ने बीते साल नितिन कक्कड़ की फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म में सैफ अली खान की बेटी का रोल निभाया हैं। फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। 
 
ये भी पढ़ें
विवाद से बचने के लिए करण जौहर ने बनाया प्लान, दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन की जगह नजर आएगा नया चेहरा!